Friday, 24 January 2020

  निर्मल गंगा जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्लास्टिक        के उपयोग पर प्रतिबन्ध विषय पर विशेष व्याख्यान

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में दिनांक 22/01/2020 से सांस्कृतिक साहित्य परिषद द्वारा मनाए जा रहे ‘निर्मल गंगा जागरूकता अभियान’ के अंतर्गत आज डॉक्टर बृजेश राठी (सहायक प्राध्यापक जीव विज्ञान) के द्वारा  ‘प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान दिया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि प्लास्टिक पूरे पर्यावरण के लिए अत्यंत हानिकारक है। माना कि हम उसके प्रयोग को पूर्णतया प्रतिबंधित नहीं कर सकते हैं परंतु हमें उस पर अपनी निर्भरता को कम करने का प्रयास करना चाहिए।  हमें बायोडिग्रेडेबल एवं नॉनबायोडिग्रेडेबल कचरे को अलग-अलग कचरा पेटी में डालना चाहिए ।उन्होंने छात्राओं को महाविद्यालय को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रण दिलवाया।कार्यक्रम में समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे