Tuesday, 21 January 2020

      रा से यो के सप्तदिवसीय शिविर का द्वितीय दिवस

राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वितीय पर जनजागरुकता रैली का आयोजन —राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कांधला के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन आज दिनांक 21-1-2020 को विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
         आज का शिविर प्रातः 9:30 पर  व्यायाम व योगाभ्यास के साथ प्रारम्भ हुआ।इसके उपरांत स्वयंसेवी छात्राओं ने शिविर स्थल से आस पास के मुहल्ले में जन जागरूकता रैली निकाली जिसमे जल व पर्यावरण संरक्षण,बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ,जनसंख्या नियंत्रण,प्लास्टिक-पॉलिथीन पर रोक से संबंधित विषयों को समाहित किया गया।इस रैली में छात्राओं ने अपने हाथों में इन विषयों पर नारे लिखी तख्तियाँ लेकर नारे लगाए।
        भोजनावकाश के बाद बौद्धिक सत्र में महिला स्वास्थ्य व व्यक्तिगत स्वच्छता पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस विषय पर प्रगति एजुकेशनल एवम् वेलफेयर सोसाइटी की सुपरवाइजर आभा वर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किये।इसमें उन्होंने महिलाओं के व्यक्तिगत स्वच्छता व स्वास्थ्य के विषय मे जानकारी दी तथा कैंसर,रसौली इत्यादि बीमारियों से बचाव व उपचार के विषय मे बताया। आज के शिविर में आयोजित विविध कार्यक्रमो का संचालन व संयोजन कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती अंशु सिंह ने किया।