Saturday, 25 January 2020

राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आज दिनांक 25-1-2019 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में विभिन्न समितियों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम कराये गए।
         सर्वप्रथम महाविद्यालय कीे प्राचार्या डॉ. प्रमोद कुमारी ने पूर्वाह्न में 11 बजे महाविद्यालय में समस्त उपस्थित छात्राओं व प्राध्यापकों को मतदान हेतु शपथ ग्रहण कराया।इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के सभी स्वयमसेविकाएँ भी उपस्थित रहीं।इसके बाद स्वीप व रासेयो के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।यह रैली मौहल्ला गुजरान से होते हुए रायजादगान तक गई और वापस महाविद्यालय प्रांगण में पहुंची।इस रैली में छात्राओं ने हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर स्वतन्त्र व निषपक्ष मतदान सबंधी नारे लगाए।
         इसके उपरांत रेंजर्स विभाग  की ओर से मतदाता जागरूकता हेतु रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इसमें आएशा (एमए प्रथम वर्ष) को प्रथम, हेमा ठाकुर(बीए तृतीय वर्ष) को द्वितीय तथा शाहीन (एमए प्रथम वर्ष) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
         इसी क्रम में साहित्यिक-सांस्कृतिक परिषद की ओर से मतदाता जागरूकता केंद्रित नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें सबा राणा (एमए अंतिम वर्ष) को प्रथम,शमा(एमए अंतिम वर्ष) को द्वितीय और आएशा(एमए प्रथम) व सोबिया(बीए तृतीय) को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
      इसके अतिरिक्त स्वीप कार्यक्रम के तहत 'सहभागी लोकतंत्र' विषय पर भाषण प्रतियोगिता व निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।भाषण प्रतियोगिता में इकरा(बीए तृतीय वर्ष) को प्रथम,शालू(बीए द्वितीय वर्ष) को द्वितीय तथा सदफ राजपूत(बीए प्रथम वर्ष) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
        इस अवसर पर प्राचार्या डॉ प्रमोद कुमारी ने स्वस्थ लोकतंत्र के लिए स्वतंत्र मतदान की भूमिका पर व्यख्यान दिया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।