Saturday, 26 January 2019


'अंतर्नाद'युवा महोत्सव के अन्तर्गत दिनांक 17-1-2019 को क्या महिलाओं को घर से बाहर सरकारी या गैर सरकारी नौकरी करनी चाहिए ' इस विषय पर समूह परिचर्चा तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका विषय था ' धार्मिक मान्यताएं समाज के लिए अभिशाप है या वरदान'।योग के साथ आज के महोत्सव का शुभारम्भ हुआ।




समूह परिचर्चा के बाद छात्राओं को परिचर्चा की बारीकियाँ समझाते हुए प्राचार्य।

पोस्टर बनाती छात्राएं

वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग ग्रहण करती छात्राएं