Saturday, 26 January 2019

महाविद्यालय में आज दिनाँक 16-1-2019 को  साप्ताहिक 'अंतर्नाद' युवा महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है।शिविर का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रवक्ता डॉ विनोद कुमार द्वारा स्वयंसेविकाओ को योगाभ्यास प्रशिक्षण के साथ किया गया।छात्राओं में चुस्ती फुर्ति के संचार के उपरान्त शिविर के उद्देश्यों के बारे में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह ने विस्तार से बताया।उन्होंने छात्राओं में व्यक्तित्व विकास पर अपने विचार प्रकट किए,एक मानव का दूसरे मानव के प्रति आदर,मानवता,दया एवं प्रेम की भावना को अति आवश्यक बताया।छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने युवाओं को सामाजिक दायित्व के निर्वहन में बढ़ चढ़कर भागीदारी लेने की अपील की।इसके उपरांत स्वयंसेविकाओ द्वारा मलिन बस्ती रायजादगान में अनाज एवं वस्त्र दान कार्यक्रम किया गया।बस्ती के गरीब व जरूरतमन्दों को दान किया गया और छात्राओं ने "मानवता है धर्म हमारा केवल गूंजे इसका नारा " जैसे नारों के साथ बस्ती के लोगो को जागरूक किया।
शिविर के दूसरे पहर में छात्राओं के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।विषय-" युवा शक्ति के लिए स्वामी विवेकानन्द जी के विचार" पर छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये जिसमें प्रथम कुमारी कीर्ति शर्मा कक्षा बी ए तृतीय वर्ष,द्वितीय कुमारी मनोरमा मलिक कक्षा बी ए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान कुमारी इति जैन बी ए प्रथम वर्ष रही।शिविर को सफल बनाने में समस्त महाविद्यालय परिवार का योगदान रहा और शिविर का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।