Friday, 28 December 2018

RAJKIYA MAHILA SNATAKOTTAR MAHAVIDHYALAYA KANDHLA (SHAMLI) WELCOME YOU


दिसम्बर 2018
24 & 25 दिसम्बर 2018 को पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस पर भाषण, वाद-विवाद एवं अटल जी की कविताओं का पाठ आदि प्रतियोगितओं का आयोजन 
महाविद्यालय कांधला में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल विहारी वाजपेयी जी की 95 वी जयन्ती मनाई गयी।कार्यक्रम को आरम्भ करते हुए सर्वप्रथम प्राचार्य महोदय ने समस्त प्राध्यापकों के साथ मिलकर अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात पूर्वप्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी एवं बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के संस्थापक महामना पण्डित मदन मोहन मालवीय जी को स्मरण किया गया।इन दोनों का ही जन्म 25 दिसम्बर को हुआ तथा दोनों ही भारतरत्न से सम्मानित हुए।चूंकि अटल बिहारी वाजपेयी  सर्वस्वीकार्य सफल राजनेता के साथ साथ एक अच्छे लेखक एवं कवि भी थे अतः इस अवसर पर उनके द्वारा रचित कविताओं की प्रस्तुति हेतु छात्राओं के मध्य कविता वाचन प्रतियोगिता करायी गयी जिसमें संध्या चौहान प्रथम,ज्योति सैनी द्वितीय व शिवानी राठी तृतीय स्थान पर रही।इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ जिसका विषय था 'कवि हृदय राजनेता भारतरत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी'।इस प्रतियोगिता मे संध्या चौहान ने प्रथम स्थान ,शिवानी राठी ने द्वितीय व यशी गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।तत्पश्चात वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका विषय था 'राष्ट्रवाद से बड़ा कोई धर्म नहीं'।इसमे छात्राओं ने अपनी मौलिक चिन्तन शक्ति का परिचय देते हुए राष्ट्रवाद के पक्ष एवं विपक्ष में  तर्क प्रस्तुत किए।राष्ट्रवाद को सर्वोपरि धर्म सिद्ध करते हुए कु शालू प्रथम,शिवानी राठी द्वितीय व भारती चौहान तृतीय स्थान पर रहीं।जबकि राष्ट्रवाद के विपक्ष में अपने तर्क प्रस्तुत कर कु यशी गर्ग प्रथम ,साक्षी पँवार द्वितीय व दीपा तृतीय स्थान पर रही।अन्त में डॉ बृजभूषण जी ने वादविवाद प्रतियोगिता पर छात्राओं के मौलिक चिंतन को सराहते हुए राष्ट्रधर्म को राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों के रूप में परिभाषित किया।कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें विद्यार्थी के कर्तव्यों का बोध कराया और राष्ट्र के लिए कर्मनिष्ठ बनने की प्रेरणा प्रदान की।उन्होंने इस अवसर पर आयोजित समस्त प्रतियोगिताओं के उपर्युक्त परिणाम की घोषणा की तथा महिला प्रकोष्ठ द्वारा 19/12/2018 आयोजित महिलाओं के अधिकारों से सम्बंधित कानूनी ज्ञान की लिखित परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया।इस परीक्षा में साक्षी पँवार को प्रथम स्थान व शिवानी राठी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि तृतीय पुरस्कार हेतु संयुक्त रूप में कु इकरा,मनीता, इकरा अली,जीनत अली व दीपा, पांचों छात्राओं को नामित किया गया।सम्पूर्ण कार्यक्रम का संयोजन डॉ विनोद कुमार द्वारा किया गया।इस अवसर डॉ विशाल कुमार,डॉ बिजेन्द्र सिंह ,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ पंकज कुमार,डॉ चंदन कुमार,डॉ सीमा सिंह ,डॉ बृजेश राठी,डॉ सुनील कुमार उपस्थित रहे जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में उपस्थिति के साथ निर्णायक की भूमिका का भी निर्वहन किया।राष्ट्रगीत के उपरान्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।





















महिला प्रकोष्ठ द्वारा दिनॉक 14 और 15 दिसम्बर 2018 में महिला शशक्तिकरण के लिए भारत में कानूनी एक्ट्स पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय   के सभी प्राध्यापकों ने विभिन्न कानूनों पर छात्राओं के ज्ञानवर्धन हेतू व्याख्यान प्रस्तुत किए| इन व्याख्यानों पर आधारित एक वस्तुनिष्ट ज्ञान प्रतियोगिता 19 दिसम्बर 2018 को आयोजित की गई जिसमे 125 छात्राओं ने सहभागिता की|













जूडो प्रशिक्षण क्रीड़ा प्रभारी डॉ० प्रदीप कुमार द्वारा 



10 दिसम्बर 2018 NSS एक दिवसीय शिविर एवं मानवाधिकार दिवस का आयोजन 
आज दिनांक 10/12/2018 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय,कांधला में विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया गया।इस अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसमें छात्रा कु दीपा ने मानवाधिकार दिवस का सामान्य परिचय अपनी सहाध्यायी छात्राओं को कराया।तत्पश्चात डॉ पंकज चौधरी ने इस विषय मे अपना विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए छात्राओं को बताया कि जब आदिमानव के युग मे मानव को मानव से ही सुरक्षा का खतरा होता था और बाद में मानव सभ्य बनकर उन खतरों से बाहर आया।किन्तु आज   भी मानव को राज्य या देश की इकाई के रूप में समानरूप से संपत्ति,सुरक्षा,और स्वतन्त्रता आदि प्राप्त हो सके इसके लिए द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात् 10 दिसम्बर 1948 को पहली बार मानवाधिकार दिवस मनाया गया।और आज भारत सहित विश्व के अधिकांश देशों में मानवाधिकार आयोग मानवों के अधिकारों की सुरक्षा में संलग्न है।उल्लेखनीय है कि आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का एकदिवसीय शिविर का भी आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा सिंह के निर्देशन में छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ कर फुलवाड़ी को खरपतवार मुक्त किया।इस अवसर पर डॉ बृजेश राठी ने छात्राओं के समक्ष राष्ट्रीय सेवा योजना का इतिहास एवं अवधारणा प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह योजना छात्र छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक तो बनाती ही है साथ ही मानवीय संवेदनाओं को समझने का अवसर भी प्रदान करती है।अन्त में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने सभी को विश्वमानवाधिकार दिवस की शुभकामनाओं देते हुए छात्राओं को न केवल अपने अंदर मानवीय गुणों को विकसित करने का संदेश दिया अपितु उन्हें अपने आसपास लोगों में विकसित करने का भी परामर्श दिया।संगोष्ठी का संचालन डॉ विनोद कुमार ने किया ।राष्ट्रगीत के साथ संगोष्ठी सम्पन्न हुई।





अंग्रेज़ी विभाग परिषद् प्रभारी डॉ दीप्ती चौधरी द्वारा आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता (10 दिसम्बर 2018)





1 दिसम्बर 2018 को विश्व एड्स दिवस पर NSS द्वारा  आयोजित की गई पोस्टर प्रतियोगिता एवं रेंजर द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता 







नवम्बर 2018


28 नवम्बर 2018 को "महिलओं के विरुद्ध हिंसा निवारण" अंतरराष्ट्रीय दिवस का आयोजन














कौमी एकता सप्ताह 2018 के अन्तर्गत आयोजित रैली में छात्राएं और महाविद्यालय शिक्षक 
आज दिनांक 24/11/2018 को कौमी एकता के नारों की गूंज में विशाल रैली के साथ महाविद्यालय परिसर में कौमी एकता सप्ताह का समापन हुआ।उल्लेखनीय है कि 19 दिनांक को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में कौमी एकता सप्ताह का विधिवत शुभारम्भ हुआ।इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा की अध्यक्षता में एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें डॉ विशाल कुमार ने राष्ट्रीय एकता में कौमी एकता की भूमिका विषय पर विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया।तत्पश्चात उपर्युक्त विषयक नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें यशी गर्ग प्रथम,द्वितीय सोबिया एवं गुलशन तथा तृतीय स्थान पर पूजा एवं नीलम रहीं।इस अवसर पर साम्प्रदायिक सद्भाव विषय पर छात्राओं की भाषण प्रतियोगिता कराई गयी जिसमे संध्या चौहान ने प्रथम,कु इकरा ने द्वितीय तथा  शिवनी राठी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।ध्यातव्य है कि 24 नवम्बर को महिला दिवस के अवसर पर महिला प्रकोष्ठ द्वारा घरेलू अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भूमिका विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें स्वाति जैन प्रथम सोबिया द्वितीय व प्रियंका प्रकाश तृतीय स्थान पर रही।अन्त में कांधला नगर में छात्राओं ने जगजागरण रैली निकाली तथा 'जात पांत का बंधन तोड़ो भारत जोड़ो भारत जोड़ो' आदि नारे लगा कर नागरिकों को राष्ट्रीय एकता हेतु सचेत किया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रैली को महाविद्यालय परिसर से रवाना किया साथ ही समस्त प्राध्यापकों कर्मचारियों एवं  छात्राओं को देश मे कौमी एकता बनाए रखने तथा तदर्थ जन जागरूकता फैलाने हेतु शपथ भी दिलाई।









कौमी एकता सप्ताह 2018 के अन्तर्गत आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता मे प्रतिभागी छात्राएं


15/11/2018 को मनाया गया वीरांगना ऊदा देवी का शहीदी दिवस 
कार्यक्रम का आरम्भ ऊदा देवी के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा हुआ।उसके बाद छात्रा शिवानी राठी ने वीरांगना ऊदा देवी की वीरता का वर्णन करते हुए बताया कि उन्होंने अंग्रेजों के साथ अकेले युद्ध करते हुए एक पीपल के पेड़ पर चढ़कर धुआंधार गोलाबारी करते हुए 36 अंग्रेज सैनिकों को मार गिराया था।तत्पश्चात डॉ विजेन्द्र सिंह जी द्वारा उपर्युक्त विषय पर अपना विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया गया जिसमें उन्होंने 1857 की प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की क्रान्ति की चर्चा करते हुए बताया कि मेरठ के साथ साथ अवध,लखनऊ,कानपुर आदि स्थानों पर भी क्रान्ति का सूत्रपात हुआ।स्वाधीनता संग्राम के एक प्रमुख सैनिक मक्का पासी से उदा देवी का विवाह हुआ जिनकी वीरगति के पश्चात अपने पति से प्रेरित होकर उदा देवी भी स्वाधीनता संग्राम की क्रांति में कूद पड़ी और अवध के नबाव वाजिद अली शाह की महिला दस्ते में शामिल हो गयी।उसके बाद उन्होंने वीरगति से पूर्व पुरुष की वेशभूषा पहनकर अंग्रेजी सेना के सामने जो शौर्य दिखाया उससे अभिभूत होकर अंग्रेजी कमाण्डरों के शीश भी उनकी प्रशंसा में झुक गए।उदा देवी  की वीरता से छात्राएं साहस व देशप्रेम की प्रेरणा प्राप्त कर प्रत्येक क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाएं ऐसा संदेश देते हुए विशेष व्याख्यान पूर्ण हुआ।तत्पश्चात राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ|




12.11.2018 राष्ट्रीय शिक्षा दिवस आयोजित किया गया 
कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त प्राध्यापक गण द्वारा मौलाना अबुल कलाम आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।तत्पश्चात शिवानी राठी एवं सृष्टि शर्मा आदि छात्राओं ने मौलाना अबुल कलाम आजाद के जीवन से सम्बंधित अपने  विचार प्रस्तुत किए।डॉ चंदन कुमार जी ने प्राचीन शिक्षापद्धति से आरम्भ कर आधुनिक शिक्षा पद्धति के आगमन का इतिवृत्त सुनाते हुए इसमे मौलाना अबुल कलाम आजाद की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा की।डॉ बृजभूषण जी ने शिक्षा के सुधार हेतु मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि आज शिक्षा सामाजिक मुद्दा न बनकर राजनीतिक मुद्दा बन कर रह गया है।इसलिए भारत मे सभी को समान एवं धर्मनिरपेक्ष शिक्षा का आज भी अभाव है जिसके लिए जन जागृति आवश्यक है।अन्त में कार्यक्रम के अध्यक्ष ,प्राचार्य डा अतुल शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षा दिवस की व्यावहारिक उपयोगिता की बात करते हुए कहा कि छात्राओं का कर्तव्य एक विषय से संबंधित अनेक लेखकों की पुस्तकें पढ़कर अपनी चिंतन मनन व विचार विमर्श की शक्ति में वृद्धि करना है न कि परीक्षा के समय छोटी छोटी पासबुक पढ़कर यथकथंचित उत्तीर्ण होना।तभी शिक्षा दिवस मनाने की सार्थकता है।कार्यक्रम का संयोजन डॉ विनोद कुमार ने किया ।इस अवसर पर डॉ विशाल कुमार डॉ बृजेश राठी डॉ पंकज चौधरी डॉ सुनील कुमार डॉ अंशू डॉ सीमा सिंह डॉ बिजेंद्र सिंह डॉ प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।















अक्टूबर 2018
31 अक्टूबर 2018 को सरदार वल्लभभाई पटेल जी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन





23 अक्टूबर 2018 को महर्षि वाल्मीकि जयंती का आयोजन 
आज दिनांक 23/10/2018  को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में महर्षि वाल्मीकि जयन्ती मनाई गयी।महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण द्वारा कार्यक्रम आरम्भ हुआ।इस अवसर पर डॉ विनोद कुमार ने अपना विशेष व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि महर्षि वाल्मीकि के बारे में एक किवदंती सुप्रसिद्ध है कि वे पहले डाकू थे,तथा निम्न जाति में उत्पन्न थे।जबकि वाल्मीकि रामायण के उत्तरकाण्ड में सीता की अग्निपरीक्षा के दौरान उन्होंने स्वयं को प्रचेतस ऋषि का पुत्र तथा कभी कोई पापाचरण न करने वाला बताया है।उन्होंने कहा कि वाल्मीकि के विचारों एवं भावनाओं का पता हमें उनके ग्रंथ रामायण से पता चलता है कि उन्होंने अतिशय प्रेम से आप्लावित परिवार, एक सौहार्दपूर्ण समाज एवं अखण्ड भारत की कल्पना की जो उनके वर्णनों में पदे पदे प्रतिभासित होता है।हम रामायण के उपदेशों को आत्मसात कर आज भी एक आदर्श समाज की स्थापना कर सकते है और पुनः रामराज्य ला में  सकते हैं।इस अवसर पर बहुसंख्य  छात्राएं तथा डॉ बृजभूषण डॉ विशाल,डॉ प्रदीप,डॉ विजेन्द्र सिंह डॉ बृजेश राठी डॉ सुनील कुमार डॉ पंकज चौधरी डॉ दीप्ति चौधरी डॉ अंशू ,डॉ सीमा सिंह डॉ चंदन कुमार आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।राष्ट्रगीत के उपरान्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।















2 अक्टूबर 2018 को गाँधी जयंती एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर का आयोजन 
आज राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में गांधी जयंती एवं  लालबहादुर शास्त्री जयंती बड़े उत्साह पूर्ण माहौल में मनाई गई। प्रातः 8:00 बजे ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात दोनों महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ अतुल शर्मा, मुख्य अतिथि श्रीमती प्रमोद कुमारी एवं समस्त प्राध्यापक समूह ने पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन हुआ जिसमें डॉ प्रदीप कुमार एवं डॉ विनोद कुमार ने छात्राओं को योग आसनों का प्रशिक्षण दिया। तत्पश्चात सभी छात्राओं, प्राध्यापक एवं कर्मचारी वर्ग ने मिलकर सर्वधर्म प्रार्थना सभा के अंतर्गत गीता, कुरान, बाइबिल व नमोकार मन्त्र का पाठ किया। रेंजर्स एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने भाषण,कविता ,देशभक्ति गीत आदि रोचक एवं ज्ञानवर्धक बौद्धिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। गांधीवादी विचारधारा को समझाते हुए डॉ पंकज चौधरी ने छात्राओं को स्वच्छता का महत्व समझाया और महाविद्यालय को भी स्वच्छ रखने की प्रेरणा दी ।डॉ बृजभूषण जी ने श्री लाल बहादुर शास्त्री को गांधीवाद को आत्मसात एवं चरितार्थ करने वाला प्रथम प्रधानमंत्री बताते हुए कहा कि आजकल तथाकथित गांधीवादी कहलाने वाले बुद्धिजीवी भी गांधी के विचारों को आत्मसात नहीं कर रहे हैं।वे अहिंसा की बात तो करते हैं परंतु मांसाहार को न केवल अपनी स्वतंत्रता कहते हैं अपितु उसे हिंसा भी नहीं मानते। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने छात्राओं को महापुरुषों के जन्मदिन मनाने का औचित्य उनके चरित्र का गुणगान एवं उनसे शिक्षा ग्रहण करना बताया साथ ही गांधी जी के स्वप्न स्वच्छ भारत के निर्माण हेतु सभी को शपथ भी दिलाई ।इस अवसर पर रेंजर्स प्रभारी डॉ दीप्ति चौधरी के निर्देशन में रेंजर्स की छात्राओं ने तथा एन एस एस प्रभारी डॉ सीमा सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने एक दिवसीय शिविर के अंतर्गत शिक्षकों के साथ मिलकर महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ किया तथा फुलवारी को खरपतवार मुक्त करते हुए पौधों में पानी भी दिया ।इस कार्य में डॉ विशाल कुमार डॉ सुनील कुमार,डॉ बृजेश राठी,डॉ विजेन्द्र सिंह आदि सभी शिक्षको एवं प्राचार्य ने हाथ बटाते हुए छात्राओं को स्वच्छ भारत एवं समृद्ध भारत की ओर अग्रसर होने का औत्साहिक मन्त्र प्रदान किया। अन्त में राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के गायन के  साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।































सितम्बर 2018

24 सितम्बर 2018 को रसायन विज्ञान परिषद् द्वारा power point presentation में आयोजित प्रतियोगिता "दैनिक जीवन मे रसायन व रसायन शास्त्र की महत्ता" 



 


17 सितम्बर 2018 को विश्वकर्मा जयंती का आयोजन 





14 सितम्बर 2018 को हिन्दी दिवस के अवसर पर हिन्दी विभाग प्रभारी डॉ० चन्दन कुमार द्वारा आयोजित संगोष्ठी 






12 सितम्बर 2018 को प्रथम वर्ष की छात्राओं हेतु महाविद्यालय की IQAC के तत्वाधान में प्रभारी डॉ० बृज भूषण द्वारा आयोजित अभिविन्यास कार्यक्रम 

















8 सितम्बर 2018 को मतदाता जागरूकता अभियान प्रभारी डॉ० दीप्ति चौधरी द्वारा आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता 





5 सितम्बर 2018 को गृहविज्ञान विभाग प्रभारी डॉ० सीमा सिंह द्वारा nutrition week के अंतर्गत व्याख्यान का आयोजन 



5/9/2018 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में  शिक्षक दिवस मनाया गया
भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सर्वप्रथम उनके चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ तत्पश्चात डॉ विनोद कुमार ने डॉ राधाकृष्णन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत मे शिक्षक रहते हुए शैक्षिक उच्च पद प्राप्त करने वाले अनेक शिक्षक रहे होंगे किन्तु डॉ राधाकृष्णन की दर्शन एवं उपनिषदों की गहरी समझ के कारण तथा एक अच्छा लेखक ,समाजसुधारक,दार्शनिक,वक्ता एवं चिन्तक होने के कारण उन्हें यह सम्मान दिया गया।कर्यक्रम के दूसरे भाग में छात्राओं ने अपनी कविताओं से गुरूमहिमा का वर्णन करते हुए अपने गुरुजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।वरिष्ठ छात्राओं ने  कनिष्ठ छात्राओं के साथ  अपने महाविद्यलयी जीवन व गुरुओ के व्यवहार से संबंधित अनुभव बांटे।तथा गुरुओ से शुश्रूषापूर्वक विद्या अध्ययन करने को प्रेरित भी किया।राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।


अगस्त 2018 
29 अगस्त 2018 रसायन विज्ञान विभाग प्रभारी डॉ० विजेंद्र सिंह द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता 
















29 अगस्त 2018 राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन  एवं जूडो हॉल का उद्घाटन 
 महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने की। कार्यक्रम के संयोजक महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार जी ने मेजर ध्यानचंद  का जीवन परिचय प्रस्तुत करते हुए उनके खेल संबंधी संस्मरणों को भी सभी छात्राओं के साथ साझा किया और कहा कि हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यानचंद के समय में आर्थिक सहयोग इतना नहीं मिलता था जितना आज मिलता है लेकिन आज खेलों में पद प्रतिष्ठा पैसा सब कुछ है ।इस अवसर पर महाविद्यालय में जूड़ो हॉल का उद्घाटन कराते हुए डॉ प्रदीप कुमार जी ने छात्राओं को सांकेतिक प्रशिक्षण  दिया और कहा कि आप में से जो भी जूड़ो सीखने के इच्छुक हो उनके लिए मैं महाविद्यालय में हमेशा उपलब्ध हूँ।आप प्रशिक्षण प्राप्त कर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ा सकते हैं कार्यक्रम के अध्यक्ष महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने क्रीड़ा प्रभारी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय में संसाधन उपलब्ध है अतः छात्राएं पूर्ण निष्ठा एवं मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर खेल में अपना भविष्य बना सकते हैं एवं आत्मरक्षा के लिए भी जूडो सिख सकते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ बृज भूषण डॉ बृजेश राठी डॉ चंदन कुमार डा दीप्ति चौधरी,डॉ विनोद कुमार,डॉ विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे।






















28 अगस्त 2018 संस्कृत दिवस समारोह एवं छात्रवृत्ति पखवाडे का आयोजन 


छात्रवृत्ति प्रभारी डॉ० ब्रिजेश कुमार राठी छात्राओं को सही फार्म भरने हेतु निर्देश देते हुए 






15 अगस्त 2018 स्वतंत्रता दिवस पर झंडारोहण समारोह एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम 
आज भारत के 72वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व के उपलक्ष्य में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में 8 बजे प्रातः ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय पर्व बड़े हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। ध्वजारोहण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने किया।तत्पश्चात सामूहिक राष्ट्रगान के उपरान्त उच्चशिक्षा निदेशक डॉ प्रीती गौतम द्वारा प्रेषित सन्देश का वाचन कार्यक्रम संयोजक डॉ विनोद कुमार द्वारा किया गया।अग्रिम बौद्धिक कार्यक्रम संगोष्ठी कक्ष में आरम्भ हुआ।जिसमें कुमारी शिवानी राठी, यशी, पूजा, मनीता, माफिया ,जीनत अली आदि छात्राओं ने स्वतंत्रता दिलाने वाले क्रांतिकारियों का स्मरण कराते हुए अपने भाषणों में स्वतंत्रता के विभिन्न आयामो पर प्रकाश डाला।तथा देश के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु आह्वान किया।महाविद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ अतुल शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कर्तव्य एवं अधिकारों को परिभाषित किया,साथ ही छात्राओं को सदा कर्तव्यपरायण बने रहने की प्रेरणा प्रदान की।इस अवसर पर कांधला नगरपालिका के अध्यक्ष हाजी वाजिद हसन तथा कांधला व्यापारमंडल के अध्यक्ष श्री ईश्वरदयाल कंसल,सभासद व कांधला के अन्य गणमान्य व्यक्ति पधारे।राष्ट्रगीत एवं मिष्ठान वितरण के पश्चात समस्त प्राध्यापकगण ,कर्मचारी व छात्राओं ने मिलकर महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया जिसके अन्तर्गत 500 पौधे 14 अगस्त तक लगाकर 100 पौधे 15 अगस्त को रोपित करते हुए कुल 600 पादप रोपित किये गए।



















वृक्षारोपण कार्यक्रम 
शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय में दिनांक 4.8.2018 से 15.8.2018 तक किये गए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम जिसमे महाविद्यालय को कुल 600 पौधे लगाने का लक्ष्य दिया गया था| पर्यावरण प्रभारी डॉ० ब्रिजेश कुमार राठी एवं सहप्रभारी डॉ० चन्दन कुमार की देखरेख में सभी शिक्षकों एवं छात्राओं के सहयोग इस लक्ष्य को पूर्ण किया गया| 































जुलाई 2018 

प्राचार्य डॉ० संध्या रानी का स्थानांतरण शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ हुआ और महामाया राजकीय महाविद्यालय शेरकोट(बिजनौर) से स्थानांतरित डॉ० अतुल शर्मा ने प्राचार्य पद का कार्यभार ग्रहण किया| 
प्रो० डॉ० संध्या रानी 
प्रो० डॉ० अतुल शर्मा 
                                                 








जून 2018 
महाविद्यालय से 5 शिक्षक स्थानांतरित हुए जिनमे डॉ० संगीता तोमर (गृहविज्ञान विभाग) का स्थानांतरण राजकीय महाविद्यालय कपूरीगोविन्दपुर सहारनपुर, डॉ० सत्येन्द्र प्रसाद (गणित विभाग) का भदोही, डॉ० वंदना भारद्वाज (अर्थशास्त्र विभाग) का गंगेश्वरी (अमरोहा), डॉ० पूजा शर्मा (अर्थशास्त्र विभाग) का मॉट (शाहजहांपुर), डॉ० माधुरी पाल (गृहविज्ञान विभाग) का बादलपुर स्थानांतरण हुआ| साथ ही महाविद्यालय में दो शिक्षकों; डॉ० पंकज चौधरी (राजनीति विज्ञान) और डॉ० अंशु (जन्तुविज्ञान विभाग) द्वारा कार्यभार ग्रहण किया गया|

स्थानांतरित शिक्षक  
डॉ संगीता तोमर 
डॉ सत्येन्द्र प्रसाद 
डॉ वंदना भारद्वाज

डॉ पूजा शर्मा 
डॉ माधुरी पाल 















कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षक


डॉ पंकज चौधरी
डॉ अंशू