Wednesday 1 May 2024

43 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन समारोह

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 1 मई 2024 को 43 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम शेष रह गई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 100 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में रीना बीए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान काजल बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान एवं मोनी बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद प्रतियोगिता में काजल बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान रीना बीए तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान एवं दीपा बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। ट्रिपल जम्प प्रतियोगिता में दीपा बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान काजल बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान एवं नगमा बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। समापन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर बृजभूषण द्वारा की गई। डॉ विशाल कुमार वरिष्ठ प्राध्यापक द्वारा डॉ बृजभूषण को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया तथा डॉ प्रदीप कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर बृजभूषण ने सर्वप्रथम 43वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह में आठ अंक प्राप्त कर चैंपियन बनी रीना पुत्री श्री राजेंद्र बीए तृतीय वर्ष एवं उपचैंपियन बनी जाकिरा पुत्री श्री जाहिद हसन बीए तृतीय वर्ष के नामें की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सभी विजयत्री छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जो इस वर्ष जीत नहीं पाए उन्हें प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि हर प्रतियोगिता सिर्फ एक शुरुआत है अंत नहीं। सभी मेहनत करें और आगे बढ़ने का प्रयास करें। डॉक्टर प्रदीप कुमार द्वारा मुख्य अतिथि,  प्राध्यापकगण एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं को निरंतर अपने महाविद्यालय, क्षेत्र व राष्ट्र का सम्मान बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।















43वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन

 प्रकाशनार्थ


राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला, शामली का 43वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन दिनांक 30 अप्रैल व 1 जून को किया जा रहा है। आज प्रातः दस बजे वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी के द्वारा किया गया। सर्व प्रथम डॉ. विजेंद्र सिंह ने प्राचार्या का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। डॉ दीप्ति चौधरी ने उन्हे बैज लगा कर स्वागत किया। डॉ ब्राजभूषण जी ने छात्राओं व प्रतिभागियों के मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। पूर्व चैम्पियन रीना व मिसबा चौहान ने मशाल दौड़ को संपन्न किया। 

      प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना व प्रतियोगिताओं मे गरिमा बनाये रखने हेतु शपथ ग्रहण कराया। उपस्थित छात्राओं, प्रतिभागियों और महाविद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने स्थापना के वर्ष से ही हमारा महाविद्यालय लगातार वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता चला आ रहा है। हमारे महाविद्यालय में खेल कूद की गतिविधियां पूरे वर्ष भर चलती हैं, पढाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी हमारी छात्राओं ने विश्व विद्यालय स्तर पर और देश व प्रदेश स्तर भी अपना नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि हमारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का क्षेत्र हमेशा से खेलों के मामले मे आगे रहा है। छात्राओं को खेल के और अधिक अवसर उपलब्ध कराये जाएं तो वे और भी आगे जा सकती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को  खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने का निर्देश दिया। 

      प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं में 100 मी. दौड़ में रीना बीए तृतीय वर्ष, ने प्रथम, तन्शू शर्मा बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय और खुशी बीएससी प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तश्तरी फेंक प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान मिस्बा चौहान, बीए तृतीय वर्ष , द्वितीय स्थान जाकिरा, बीए तृतीय वर्ष और तृतीय स्थान मोनी बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। 400 मी दौड़ में तन्शू शर्मा प्रथम, मोनी द्वितीय व मिस्बा चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। हैमर थ्रो प्रतियोगिता मे जाकिरा बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम, शिखा चौहान बीएससी द्वितीय वर्ष ने द्वितीय और मुस्कान बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में जाकिरा प्रथम, शिखा द्वितीय और शिवानी तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मी. दौड़ में तन्शू शर्मा प्रथम, खुशी द्वितीय और रिया चौहान बीए तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहीं। भाला फेंक प्रतियोगिता में मिस्बा चौहान प्रथम, संगीता बीए प्रथम वर्ष द्वितीय और मोनिका बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहीं। ऊँची कूद प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, दीपिका बीए प्रथम वर्ष द्वितीय और सानिया बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहीं। 

     कल दिनांक 1 मई को शेष प्रतियोगिताओं तथा समापन समारोह का आयोजन होगा। आज की प्रतियोगिताओं और उद्घाटन समारोह में समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार ने किया।



















Saturday 27 April 2024

विज्ञान संकाय में फ्रेशर्स व फेयरवेल समारोह का आयोजन

 प्रकाशनार्थ :

आज दिनांक 27-04-2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला (शामली) के विज्ञान संकाय में फ्रेशर्स व फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य के करकमलों से सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व मालयार्पण द्वारा किया गया। बीoएसoसीo द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा प्राचार्य, प्राध्यापकों व फ्रेशर्स छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्राचार्य व प्राध्यापकों ने freshers छात्राओं का welcome ग्रीटिंग कार्ड व चॉक्लेट देकर किया गया। छात्राओं द्वारा बहुत से एकल व ग्रुप नृत्य तथा गीत गायन प्रस्तुत किये गये। बीoएसoसीo तृतीय वर्ष की छात्राओं को जूनियर छात्राओं द्वारा टाइटल दिये गये। Final year की छात्राओं ने महाविद्यालय में बिताये तीन सालों के अपने अपने अनुभव साझा किये। बीoएसoसीo प्रथम व तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा कि खेलों को खेला गया जिसके माध्यम से मिसo फ्रेशर और मिसo फेयरवेल का चायन ज्यूरी द्वारा किया गया। बीoएसoसीo प्रथम वर्ष की छात्रा कुo हुडा नावेद को मिसo फ्रेशर चुना गया। बीoएसoसीo तृतीय वर्ष की छात्रा कुo रितिका गुप्ता को मिसo फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम में प्राचार्य व प्राध्यापकों का म्यूजिकल चेयर गेम भी खिलाया गया जिसमें डॉo ब्रिजेश राठी विजयी रहे। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के प्रोफेसर डॉo विशाल कुमार, डॉo ब्रिजेश कुमार राठी व डॉo विजेन्द्र सिंह तथा कला संकाय के प्रोफ़ेसर डॉo डॉo बृजभूषण, दीप्ति चौधरी, डॉo प्रदीप कुमार, डॉo सीमा सिंह, डॉo रामायन राम, डॉo श्याम बाबू, डॉo विनीता, डॉo लष्मी गौतम, डॉo पंकज चौधरी, उपस्थित रहे तथा सभी प्रोफेसर्स ने फ्रेशर छात्राओं को बधाई व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रदान करते हुए महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षायें लेने, विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जिससे छात्राओं का सरवांगिर्ण विकास हो।

समारोह का संचालन महाविद्यालय की छात्रा कु0 हुडा नावेद व कुo कीर्ति रानी ने किया।







Thursday 25 April 2024

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

 आज दिनांक 25 अप्रैल 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रेंजर्स विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान डॉक्टर बृजभूषण, वरिष्ठ प्राध्यापक, समाजशास्त्र द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा हमारे राष्ट्र के निर्माण का प्रमुख अंग हैं। प्रतिदिन लगभग पाँच लाख से अधिक युवा सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। यह न केवल हमारे परिवार बल्कि राष्ट्र के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि उनमें से बहुत से लोग राष्ट्र के कल्याण के लिए वर्तमान में जुटे हुए होते हैं और आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण में सहयोगी हो सकते हैं। सड़क सुरक्षा हेतु महाविद्यालय में निरंतर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की सह प्राध्यापिका डॉ लक्ष्मी गौतम भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन रोड सेफ़्टी क्लब की सहसंयोजक डॉक्टर अंकिता त्यागी द्वारा किया गया।







Wednesday 24 April 2024

सुरक्षा पखवाड़ा

 आज दिनांक 24 अप्रैल 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं को वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर बृजभूषण द्वारा शपथ दिलायी गई।साथ ही छात्राओं को यातायात के नियमों के विषय में भी आवश्यक जानकारी दी गई।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉक्टर ब्रिजेश राठी भी उपस्थितरहे। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर श्याम बाबू, संयोजक, रोड सेफ़्टी क्लब एवं डॉक्टर अंकिता त्यागी, सह संयोजक, रोड सेफ़्टी क्लब द्वारा किया गया।






Wednesday 17 April 2024

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु शपथ दिलायी गई

 आज दिनांक 10 अप्रैल 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय शामली में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफ़ेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी द्वारा छात्राओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन हेतु शपथ दिलायी गई। साथ ही लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में मतदाताओं को शत प्रतिशत वोट डालने के लिए प्रेरित करने हेतु पिंक रैली का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं छात्राओं ने पिंक वस्त्रों में उपस्थित होकर रैली में प्रतिभाग किया। इस  रैली  में छात्राओं ने नारों जैसे वोट जैसा कुछ नहीं वोट ज़रूर डालेंगे हम,सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो आदि के माध्यम से आने वाली 19 अप्रैल 2024 को मतदान करने हेतु स्थानीय लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया । कार्यक्रम का आयोजन डॉ अंकिता त्यागी, वी आर सी द्वारा किया गया।