Sunday, 11 January 2026

सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई

आज दिनाँक 07 जनवरी 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज महाविद्यालय की छात्राओं ने कांधला कस्बे की बस्तियों में जा कर लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया। छात्राओं ने बस्ती के लोगों को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहने, गलत दिशा में गाड़ी न चलाने, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करने,सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य नियमों जैसे दोपहिया चलाते समय हेलमेट पहनना, तेज गति से गाड़ी न चलाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय फोन पर बात न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने एवं सड़क पर चलते समय संकेतों को ध्यान से देखना जैसे विभिन्न यातायात के महत्वपूर्ण नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया।