Sunday, 11 January 2026

महाविद्यालय की छात्राओं ने कांधला कस्बे की बस्तियों में जा कर "राहवीर योजना"प्रति लोगों को जागरूक किया

 आज दिनाँक 09 जनवरी 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज महाविद्यालय की छात्राओं ने कांधला कस्बे की बस्तियों में जा कर "राहवीर योजना"प्रति लोगों को जागरूक किया। छात्राओं ने बस्ती के लोगों को बताया कि राह-वीर योजना उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में सड़क दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाने वाले नागरिकों को सम्मानित करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई है, जिसमें तत्काल मदद करने वाले नागरिक को ₹25,000 का नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र दिया जाता है, ताकि 'गोल्डन आवर' में घायलों को अस्पताल पहुँचाया जा सके और सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को कम किया जा सके, जिसमें यूपी में भी यह योजना लागू है और कुछ जिलों में राह-वीरों को चुना भी जा चुका है। इसका उद्देश्य सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को 'गोल्डन आवर' (दुर्घटना के बाद का पहला घंटा) के भीतर अस्पताल पहुँचाने वाले नेक नागरिक (राह-वीर) को राज्य स्तर पर ₹25,000 नकद और प्रशंसा पत्र प्रदान किया जाता है। हर साल 10 सर्वश्रेष्ठ राह-वीरों को ₹1 लाख का राष्ट्रीय पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की जाती है।

बहादुरी के कार्यों को दोहराने पर साल में कई बार सम्मान मिल सकता है।राह-वीर योजना सड़क दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने के लिए नागरिकों को प्रेरित करती है और उन्हें वित्तीय व सामाजिक सम्मान प्रदान करती है। इस सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया।