आज दिनाँक 06 जनवरी 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत आज महाविद्यालय की छात्राओं ने कांधला कस्बे की बस्तियों में जा कर लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया। छात्राओं ने बस्ती के लोगों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जैसे दोपहिया चलाते समय हेलमेट पहनना, तेज गति से गाड़ी न चलाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट पहनने, वाहन चलाते समय फोन पर बात न करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने एवं सड़क पर चलते समय संकेतों को ध्यान से देखना जैसे विभिन्न यातायात के महत्वपूर्ण नियमों के प्रति लोगों को जागरूक किया। सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।






