Wednesday 1 May 2024

43वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन

 प्रकाशनार्थ


राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला, शामली का 43वां वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन दिनांक 30 अप्रैल व 1 जून को किया जा रहा है। आज प्रातः दस बजे वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी के द्वारा किया गया। सर्व प्रथम डॉ. विजेंद्र सिंह ने प्राचार्या का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। डॉ दीप्ति चौधरी ने उन्हे बैज लगा कर स्वागत किया। डॉ ब्राजभूषण जी ने छात्राओं व प्रतिभागियों के मार्च पास्ट का नेतृत्व किया। पूर्व चैम्पियन रीना व मिसबा चौहान ने मशाल दौड़ को संपन्न किया। 

      प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना व प्रतियोगिताओं मे गरिमा बनाये रखने हेतु शपथ ग्रहण कराया। उपस्थित छात्राओं, प्रतिभागियों और महाविद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अपने स्थापना के वर्ष से ही हमारा महाविद्यालय लगातार वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता चला आ रहा है। हमारे महाविद्यालय में खेल कूद की गतिविधियां पूरे वर्ष भर चलती हैं, पढाई के साथ साथ खेल के क्षेत्र में भी हमारी छात्राओं ने विश्व विद्यालय स्तर पर और देश व प्रदेश स्तर भी अपना नाम कमाया है। उन्होंने कहा कि हमारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश का क्षेत्र हमेशा से खेलों के मामले मे आगे रहा है। छात्राओं को खेल के और अधिक अवसर उपलब्ध कराये जाएं तो वे और भी आगे जा सकती हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को  खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने का निर्देश दिया। 

      प्रथम दिन की प्रतियोगिताओं में 100 मी. दौड़ में रीना बीए तृतीय वर्ष, ने प्रथम, तन्शू शर्मा बीए द्वितीय वर्ष ने द्वितीय और खुशी बीएससी प्रथम वर्ष ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तश्तरी फेंक प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान मिस्बा चौहान, बीए तृतीय वर्ष , द्वितीय स्थान जाकिरा, बीए तृतीय वर्ष और तृतीय स्थान मोनी बीए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया। 400 मी दौड़ में तन्शू शर्मा प्रथम, मोनी द्वितीय व मिस्बा चौहान तृतीय स्थान पर रहीं। हैमर थ्रो प्रतियोगिता मे जाकिरा बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम, शिखा चौहान बीएससी द्वितीय वर्ष ने द्वितीय और मुस्कान बीए प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला फेंक प्रतियोगिता में जाकिरा प्रथम, शिखा द्वितीय और शिवानी तृतीय स्थान पर रहीं। 200 मी. दौड़ में तन्शू शर्मा प्रथम, खुशी द्वितीय और रिया चौहान बीए तृतीय वर्ष तृतीय स्थान पर रहीं। भाला फेंक प्रतियोगिता में मिस्बा चौहान प्रथम, संगीता बीए प्रथम वर्ष द्वितीय और मोनिका बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहीं। ऊँची कूद प्रतियोगिता में खुशी प्रथम, दीपिका बीए प्रथम वर्ष द्वितीय और सानिया बीए प्रथम वर्ष तृतीय स्थान पर रहीं। 

     कल दिनांक 1 मई को शेष प्रतियोगिताओं तथा समापन समारोह का आयोजन होगा। आज की प्रतियोगिताओं और उद्घाटन समारोह में समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन व संयोजन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. प्रदीप कुमार ने किया।