Saturday 27 April 2024

विज्ञान संकाय में फ्रेशर्स व फेयरवेल समारोह का आयोजन

 प्रकाशनार्थ :

आज दिनांक 27-04-2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला (शामली) के विज्ञान संकाय में फ्रेशर्स व फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरम्भ महाविद्यालय की प्राचार्य के करकमलों से सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व मालयार्पण द्वारा किया गया। बीoएसoसीo द्वितीय व तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा प्राचार्य, प्राध्यापकों व फ्रेशर्स छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्राचार्य व प्राध्यापकों ने freshers छात्राओं का welcome ग्रीटिंग कार्ड व चॉक्लेट देकर किया गया। छात्राओं द्वारा बहुत से एकल व ग्रुप नृत्य तथा गीत गायन प्रस्तुत किये गये। बीoएसoसीo तृतीय वर्ष की छात्राओं को जूनियर छात्राओं द्वारा टाइटल दिये गये। Final year की छात्राओं ने महाविद्यालय में बिताये तीन सालों के अपने अपने अनुभव साझा किये। बीoएसoसीo प्रथम व तृतीय वर्ष की छात्राओं द्वारा कि खेलों को खेला गया जिसके माध्यम से मिसo फ्रेशर और मिसo फेयरवेल का चायन ज्यूरी द्वारा किया गया। बीoएसoसीo प्रथम वर्ष की छात्रा कुo हुडा नावेद को मिसo फ्रेशर चुना गया। बीoएसoसीo तृतीय वर्ष की छात्रा कुo रितिका गुप्ता को मिसo फेयरवेल चुना गया। कार्यक्रम में प्राचार्य व प्राध्यापकों का म्यूजिकल चेयर गेम भी खिलाया गया जिसमें डॉo ब्रिजेश राठी विजयी रहे। इस अवसर पर विज्ञान संकाय के प्रोफेसर डॉo विशाल कुमार, डॉo ब्रिजेश कुमार राठी व डॉo विजेन्द्र सिंह तथा कला संकाय के प्रोफ़ेसर डॉo डॉo बृजभूषण, दीप्ति चौधरी, डॉo प्रदीप कुमार, डॉo सीमा सिंह, डॉo रामायन राम, डॉo श्याम बाबू, डॉo विनीता, डॉo लष्मी गौतम, डॉo पंकज चौधरी, उपस्थित रहे तथा सभी प्रोफेसर्स ने फ्रेशर छात्राओं को बधाई व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रदान करते हुए महाविद्यालय में नियमित रूप से कक्षायें लेने, विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया जिससे छात्राओं का सरवांगिर्ण विकास हो।

समारोह का संचालन महाविद्यालय की छात्रा कु0 हुडा नावेद व कुo कीर्ति रानी ने किया।