Thursday 25 April 2024

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा

 आज दिनांक 25 अप्रैल 2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी के निर्देशन में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत रेंजर्स विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा पर विशेष व्याख्यान डॉक्टर बृजभूषण, वरिष्ठ प्राध्यापक, समाजशास्त्र द्वारा दिया गया। उन्होंने अपने व्याख्यान में छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि युवा हमारे राष्ट्र के निर्माण का प्रमुख अंग हैं। प्रतिदिन लगभग पाँच लाख से अधिक युवा सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। यह न केवल हमारे परिवार बल्कि राष्ट्र के लिए भी बहुत बड़ी क्षति है क्योंकि उनमें से बहुत से लोग राष्ट्र के कल्याण के लिए वर्तमान में जुटे हुए होते हैं और आगे चलकर विभिन्न क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण में सहयोगी हो सकते हैं। सड़क सुरक्षा हेतु महाविद्यालय में निरंतर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में गृह विज्ञान विभाग की सह प्राध्यापिका डॉ लक्ष्मी गौतम भी उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन रोड सेफ़्टी क्लब की सहसंयोजक डॉक्टर अंकिता त्यागी द्वारा किया गया।