Wednesday 1 May 2024

43 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन समारोह

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 1 मई 2024 को 43 वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम शेष रह गई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। 100 मीटर बाधा दौड़ प्रतियोगिता में रीना बीए तृतीय वर्ष प्रथम स्थान काजल बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान एवं मोनी बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद प्रतियोगिता में काजल बीए प्रथम वर्ष प्रथम स्थान रीना बीए तृतीय वर्ष द्वितीय स्थान एवं दीपा बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। ट्रिपल जम्प प्रतियोगिता में दीपा बीए द्वितीय वर्ष प्रथम स्थान काजल बीए प्रथम वर्ष द्वितीय स्थान एवं नगमा बीए द्वितीय वर्ष तृतीय स्थान पर रही। समापन समारोह में कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर बृजभूषण द्वारा की गई। डॉ विशाल कुमार वरिष्ठ प्राध्यापक द्वारा डॉ बृजभूषण को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया तथा डॉ प्रदीप कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर बृजभूषण ने सर्वप्रथम 43वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह में आठ अंक प्राप्त कर चैंपियन बनी रीना पुत्री श्री राजेंद्र बीए तृतीय वर्ष एवं उपचैंपियन बनी जाकिरा पुत्री श्री जाहिद हसन बीए तृतीय वर्ष के नामें की घोषणा की। साथ ही उन्होंने सभी विजयत्री छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि जो इस वर्ष जीत नहीं पाए उन्हें प्रयास करते रहना चाहिए क्योंकि हर प्रतियोगिता सिर्फ एक शुरुआत है अंत नहीं। सभी मेहनत करें और आगे बढ़ने का प्रयास करें। डॉक्टर प्रदीप कुमार द्वारा मुख्य अतिथि,  प्राध्यापकगण एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की छात्राओं को निरंतर अपने महाविद्यालय, क्षेत्र व राष्ट्र का सम्मान बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए।