Wednesday 17 April 2024

तृतीय दिवस पर शिविर का शुभारंभ

 आज दिनाँक 17.03.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर शिविर का शुभारंभ स्वयं सेविकाओं द्वारा ईश्वर की वंदना, राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत व शारीरिक व्यायाम के साथ किया गया। शिविर में प्रतिभाग करने वाली स्वयं सेविकाओं ने शिविर स्थल पर पेड़ पौधों को पानी दिया और स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं द्वारा जल एवं पर्यावरण संरक्षण, जनसंख्या नियंत्रण, प्लास्टिक-पॉलीथिन प्रदूषण व मेरी माटी मेरा देश जन-जागरूकता रैली निकाली। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू के नेतृत्व में  रैली शिविर स्थल से निकल कर सूरज कुंड मंदिर, रायजदगान मोहल्ला,गुजरान मोहल्ला होते हुए राजकीय महाविद्यालय के मुख्य गेट तक निकाली गई।जिसमें छात्राओं ने 'जल है असली सोना,इसे कभी न खोना' ' पर्यावरण को स्वच्छ बनाना है,इस धरती से प्लास्टिक हटाना है', 'जल है तो जीवन है, जीवन है तो कल है जैसे नारों के साथ प्लास्टिक, जल व पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया। शिविर के द्वितीय सत्र(बौद्धिक सत्र) के दौरान स्वयं सेविकाओं द्वारा समूह परिचर्चा की गई। जिसका विषय "असुरक्षित महिलाएं: कारण व उपाय" रहा। महिला सुरक्षा जैसे घरेलू हिंसा, दहेज प्रथा, साइबर क्राइम आदि  कई तरह के अपराधों से बचने के लिए 1090 महिला पॉवर लाइन का प्रयोग करने हेतु उनकी सुरक्षा के प्रति सम्पूर्ण जानकारी की परिचर्चा स्वयं सेविकाओं द्वारा की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि अगर कोई छात्रा या महिला इस नम्बर पर शिकायत करती है तो उसकी पहचान गुप्त रखी जाती है और अपराधी को इसके बारे में पता भी नहीं चलने दिया जाता है। इसी के साथ उत्साह व जागरुकता बढ़ाते हुए नारे जैसे कि "चुप्पी तोड़ो अब तो बोलो" एवं "मोबाइल हाथ में 1090 साथ में" आदि के साथ प्रीति, करुना और तन्वी ने अपने विचार स्वयं सेविकाओं के सम्मुख रखें। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।