Wednesday 17 April 2024

द्वितीय दिवस की शुरुआत











 आज दिनाँक 16.03.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस की शुरुआत प्रार्थना, लक्ष्य गीत व शिविर स्थल  की साफ-सफाई एवं पेड़-पौधों को पानी देकर हुई इसके बाद स्वयं सेविका आरती द्वारा श्रेष्ठ विचार प्रस्तुत किया गया।शिविर के प्रथम सत्र में स्वयमसेविकाओ ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली शिविर स्थल से निकल कर गुजरान मोहल्ला, रायजदगान मोहल्ला होते हुए सूरज कुंड मंदिर तक निकाली गई। जिसमें छात्राओं ने युवा शक्ति के हैं काम, शिक्षा, सेवा और मतदान', चुनाव नहीं मतदान करें, नए भारत का निर्माण करें, समय वोट के लिए निकाले, जिम्मेदारी कभी न टालें, ' सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो' , ' वोट जैसा कुछ भी नहीं,वोट जरूर डालेंगे हम', युवा करके मतदान, करें सशक्त राष्ट्र का निर्माण जैसे नारों के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र में प्राध्यापक श्रीमती विनीता ने छात्राओं के सम्मुख "महिला सुरक्षा:सोशल मीडिया" विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा की आज लड़कियां प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, जिससे उनका सामाजिक संपर्क भी बढ़ रहा है। सभी लड़कियों के पास मोबाइल फोन है और उसी से सारी सूचनाएं व व्यक्तिगत फ़ोटो,वीडियो तथा जानकारियां हम सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते हैं। हम सभी को मोबाइल का पासवर्ड और सुरक्षा फीचर्स का अच्छे से प्रयोग करना चाहिए,जिससे हमारी दैनिक जीवन की व्यक्तिगत जानकारी कोई और शेयर न कर सके। एक अन्य कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं द्वारा " हमारा जनप्रतिनिधि कैसा हो? व लोकतंत्र में हमारी भूमिका" विषय पर परिचर्चा की गई। अनुष्का मलिक, मुस्कान,आरती, जैनब व मुस्कान ने अपने विचार छात्राओं के सामने रखे। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि हमारे क्षेत्र की समस्याओं को जानने समझने वाला व सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने वाला होना चाहिए। युवाओं की भूमिका पर उन्होंने कहा कि आज का युवा बहुत समझदार है, उसे अपने मतदान का प्रयोग जरूर करना चाहिए। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।