Wednesday 17 April 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर











 आज दिनाँक 15.03.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर मौहल्ला रायजदगान हीरा लाल शिव मन्दिर निकट मलिन बस्ती में शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के दौरान शिविर के प्रथम पहर में छात्राओं द्वारा शिविर स्थल की सफाई करने के उपरांत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर(श्रीमती) प्रमोद कुमारी द्वारा शिविर स्थल पर रिबन काटकर शिविर का उद्घाटन किया गया। शिविर का शुभारंभ सरस्वती माँ की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण व सरस्वती वंदना के द्वारा किया गया। इसी के उपरांत स्वयमसेविकाओ द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजभूषण जी को बैज लगाकर स्वागत किया। इसके बाद प्राचार्या महोदय एवं समस्त स्वयंसेविकाओ द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत "उठे समाज के लिए उठे उठे" का सामूहिक गान हुआ। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। शिविर को संबोधित करते हुए डॉ बृज  भूषण ने सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हमें निस्वार्थ भाव से परिश्रम करना सिखाता है। अनुशासन एवं परिश्रम एक स्वयंसेवक के लिए बहुत जरूरी है। धर्म का अर्थ धारण करना होता है और स्वयमसेविकाओ का धर्म जो हमारा  जीवन दूसरे के लिए समर्पण हो।जो अपने मे जीता है वह पशु है और जो दूसरे  के लिए जीता है वही स्वयंसेवियों है। यही इस कार्यक्रम की भावना है। शिविर को संबोधित करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर(श्रीमती) प्रमोद कुमारी ने  सभी को अग्रिम शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस  सात दिवसीय शिविर का चयन इस मलिन बस्ती को इसलिए किया गया है कि आप यहां के लोगों को स्वच्छता, सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरूकता, महिला सुरक्षा, बुजुर्गों का सम्मान एवं स्वास्थ्य को लेकर जागरूक कर सकें। आज की पीढ़ी नौकरियां ढूढ़ने के बजाय आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं। आज संयुक्त परिवार बिखर रहा है इसलिए हमें बुजुर्गो एवं बच्चों को लेकर अधिक संवेदनशील होना चाहिए। आने वाले लोकतंत्र के पर्व लोकसभा चुनाव में युवा स्वयं सेविकाओं की जिम्मेदारी बढ़ जाती है इसलिए हमें बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि हमारा देश विभिन्न धर्मों एवं जातियों का देश है हमें विविधता का सम्मान करना चाहिए। अंत में उन्होंने पुनःइस शिविर के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दीं। प्रथम सत्र के पूर्ण होने के पश्चात डॉ श्याम बाबू राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा प्राचार्या महोदया का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र के दौरान विशेष व्याख्यान में डॉ लक्ष्मी गौतम ने "लोकतंत्र में युवा मतदाता की भागीदारी" विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परिपक्वता के लिए युवा मतदाता में जागरूकता होना बहुत जरूरी है। क्योंकि आज की युवा ज्यादा समय सोशल साईट्स पर गुजार रहा है जिससे वह समाज की वास्तविक समस्याओं से रूबरू नहीं हो पाता है। हमारा देश  युवाओं का देश है इसलिए हमारी महती जिम्मेदारी बन जाती है कि हम अपने मत का प्रयोग एक योग्य जनप्रतिनिधि को चुनने में करें। शिविर के अंत में प्रथम सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।