Pages

Wednesday 17 April 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतिम दिन आरम्भ

 आज दिनाँक 21.03.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतिम दिन आरम्भ एक बार पुनः प्रार्थना, शारीरिक व्यायाम व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के लक्ष्य गीत के साथ हुआ।शिविर के प्रथम सत्र में साक्षरता जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक रैली निकाली गई। जो शिविर स्थल से निकल कर रायजदगान मौहल्ला होते हुए गुजरान मौहल्ले तक गयी। रैली के उपरांत द्वितीय सत्र में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर(श्रीमती) प्रमोद कुमारी कार्यक्रम की अध्यक्ष व श्री आशीष सिंह( प्रबंधक जिला सहकारी बैंक कांधला शामली) मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्पांजलि अर्पित करके  प्राचार्या व मुख्य अतिथि ने किया। स्वयं सेविका चंचल गर्ग ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। इसी क्रम में स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वागत गीत, लक्ष्य गीत व महाविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश भक्ति गीत , युगल गीत, युगल नृत्य व सामूहिक नृत्य स्वयं सेविकाओं ने सुंदर प्रस्तुति दी। प्राचार्या व मुख्य अतिथि द्वारा सात दिवसीय शिविर के विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत किया। सात दिवसीय शिविर के समापन में बुसरा द्वारा अपने अनुभव को बताया गया। मुख्य अतिथि श्री आशीष सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस 24 सितम्बर को मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य है जनता की सेवा जनता के बीच जा के करना है। लोगों की समस्याओं से जुड़कर ही हम जन जागरूकता अभियान चला सकते हैं। एन एस एस व्यक्तित्व विकास में सहायक होता है जिससे छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या प्रोफेसर(श्रीमती) प्रमोद कुमारी ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एन एस एस छात्राओं को अनुशासन व सहयोग की भावना करना सिखाता है। लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर उन्होंने " वोट जैसा कुछ नहीं, वोट पहले डालेंगे हम" स्लोगन के साथ प्रेरित किया। आज समाज में तमाम विसंगतियों जैसे अशिक्षा, महिला असुरक्षा, गरीबी, बेरोजगारी, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता न होना, स्वच्छता के प्रति जागरूक न होना है। स्वयं सेविकाएं इन सभी समस्याओं को लेकर जन जागरूकता अभियान चला कर लोगों को जागरूक कर सकती हैं।एन एस एस के लक्ष्य गीत "उठे समाज के लिए उठे उठे...स्वयं सजे वसुंधरा संवार दे" गीत की प्रासंगिकता को व्याख्यायित किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्य गीत के विचारों को आत्मसात करके हम इसे सार्थक बना सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया। समापन समारोह में डॉ बृजभूषण, डॉ ब्रिजेश कुमार राठी, डॉ रामायन राम,डॉ लक्ष्मी गौतम, श्रीमती विनीता, श्री संजय कुमार, श्री प्रवेश व एन एस एस की स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।