Pages

Wednesday 17 April 2024

एक दिवसीय शिविर का आयोजन

 आज दिनाँक 28.03.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का चतुर्थ सामान्य एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के प्रथम सत्र के अंतर्गत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.(श्रीमती)प्रमोद कुमारी के कुशल नेतृत्व में स्वयं सेविकाओ ने महाविद्यालय परिसर के कला संकाय, विज्ञान संकाय व वाणिज्य संकाय तथा परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत साफ सफाई करके श्रमदान किया। इसके उपरांत स्वयमसेविकाओ ने मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मतदाता शपथ लिया।  शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र के अंतर्गत महाविद्यालय के  प्राध्यापक श्री संजय कुमार( जंतु विज्ञान विभाग)  ने "पर्यावरण संरक्षण" विषय पर स्वयं सेविकाओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विश्व ग्लोबल वार्मिंग की समस्या से जूझ रहा है वह दिन दूर नहीं जब जीव जंतुओं के विलुप्ति के बाद मनुष्यों को अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष करना होगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े हुए हमारे संवैधानिक कर्तव्यों को भी विस्तार से बताया। यह जगत जीवों, पहाड़ों, नदियों, पेड़- पौधों सभी से मिलकर बना है। हम सभी की सहभागिता सुनिश्चित करके इस जैवमण्डल को और भी खूबसूरत बना सकते हैं। आज के सामान्य शिविर का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया।