Pages

Wednesday 17 April 2024

षष्टम दिवस पर प्राचार्या प्रोफेसर प्रमोद कुमारी के मार्गदर्शन में शिविर का शुभारंभ

 आज दिनाँक 20.03.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के षष्टम दिवस पर प्राचार्या प्रोफेसर प्रमोद कुमारी के मार्गदर्शन में शिविर का शुभारंभ स्वयं सेविकाओं द्वारा ईश्वर की वंदना, राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत व योगाभ्यास के साथ किया गया। शिविर में प्रतिभाग कर रहीं स्वयं सेविकाओं ने शिविर स्थल पर सफाई व परिसर की धुलाई कर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। तत्पश्चात शिविर के प्रथम सत्र में ही स्वयं सेविकाओं ने आज विश्व गौरैया दिवस पर शिविर स्थल के आसपास पौधरोपण किया। इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओं ने शिविर स्थल के समीप रायजदगान मौहल्ले में व सूरज कुंड मंदिर के आसपास नालियों व गलियों की सफाई करके बस्ती के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके पश्चात बौद्धिक सत्र में महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ लक्ष्मी गौतम  ने " सड़को को सुरक्षित रखने में युवाओं की भूमिका" विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि आज देश में अधिकतर होने वाली मौतों में एक कारण सड़क हादसे हैं और उनमें सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की है अतः हम सभी को एक जागरूकता अभियान चला के लोगो को जागरूक करना चाहिए। शिविर में उपस्थित लगभग सभी स्वय सेविकाएं 18 वर्ष की हैं उन्हें अपने घर छोटे बच्चों को दोपहिया वाहन चलाने से मना करना चाहिए। यह आज कानूनन अपराध की श्रेणी में आ गया है। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।