Monday 4 March 2024

एक दिवसीय शिविर का आयोजन

 आज दिनाँक 01.03.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सामान्य एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के प्रथम सत्र के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओ ने महाविद्यालय परिसर के कला संकाय, विज्ञान संकाय व वाणिज्य संकाय तथा परिसर के बाहर व क्रीड़ा स्थल की स्वच्छता हेतु श्रमदान किया। शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र के अंतर्गत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ ब्रजभूषण( समाज शास्त्र विभाग) ने  " स्वच्छ्ता अभियान : नए भारत का राष्टीय आंदोलन" विषय पर स्वयंसेविकाओ  को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आज स्वच्छ्ता हमारी प्रथमिकता से जुड़ गया है। पहले के समय प्राथमिक विद्यालय में टॉयलेट न होने से कितनी लड़कियों ने शिक्षण कार्य को छोड़ना पड़ा था। संक्रामक बीमारियां स्वच्छ्ता न होने के कारण ही तेजी से फैलती हैं। इसलिए यह स्वास्थ्य जैसी बेहद जरूरी जीवन मूल्यों से भी जुड़ा है। स्वच्छता को लेकर आप कितने संवेदनशील हैं,यह दिखाता है कि गंदगी जिसने किया वही साफ करेगा। छोटा बच्चा मासूम होता है। वह धीरे धीरे साफ सफाई के प्रति माता पिता के समझाने से स्वच्छता के प्रति संवेदनशील हो जाता है तो हम बड़े होकर भी कैसे नहीं समझ सकते। महाविद्यालय में चारों तरफ dustbin रखे हुए है लेकिन हमारे अंदर स्वच्छ्ता का भाव नहीं। जो सफाई कर्मी हैं उनको हम सम्मान नहीं देते।हम सभी उनके कार्य को स्वच्छता को अपना कर आसान बना सकते।  

हमारे प्रधानमंत्री स्वयं ही स्वच्छता को लेकर अत्यधिक संवेदनशील हैं। वह हमेशा साफ सफाई को लेकर जागरूक रहते हैं। सबसे ज्यादा कूड़ा जो सम्पन्न है वे लोग करते हैं। गरीब लोग गन्दे स्थान पर रहने को मजबूर हैं लेकिन सम्पन्न लोग ज्यादा गंदगी करके स्वस्छ स्थानों पर रहते है । आज स्वछता का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय आंदोलन बन गया है। डोर टू डोर कूड़ा उठाने का कार्य किया जा रहा है। गाड़ी आ के कूड़े ले जा रही है। हम सभी को इसमें सहयोग देना है। शिविर  के  अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू ने आगे होने वाले सामान्य शिविरों एवं सात दिवसीय विशेष शिविर की सामान्य जानकारी दी।