Monday 4 March 2024

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का द्वितीय सामान्य एक दिवसीय शिविर का आयोजन

 आज दिनाँक 04.03.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का द्वितीय सामान्य एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के प्रथम सत्र के अंतर्गत कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू के नेतृत्व में स्वयं सेविकाओ ने महाविद्यालय परिसर के कला संकाय, विज्ञान संकाय व वाणिज्य संकाय तथा परिसर में स्थित पेड़-पौधों को जलापूर्ति कर सिचाई करके श्रमदान किया। इसके उपरांत स्वयमसेविकाओ ने मतदाता जागरूकता से संबंधित "नारा लेखन" विषय पर अपने चार्ट प्रस्तुत किया।  शिविर के द्वितीय बौद्धिक सत्र के अंतर्गत महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पंकज चौधरी(राजनीति शास्त्र विभाग)  ने "लोकतंत्र की परिपक्वता में युवा मतदाताओं की भूमिका" विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा 2024 का चुनाव बहुत नजदीक है। इस बार कई ऐसी भी  छात्राएं होंगी जो पहली बार मतदान करेंगी। इसलिए हमें यह जानना और समझना बहुत जरूरी है कि हम सभी युवा मतदाता जनप्रतिनिधियों के सामने किन समस्याओं को लेकर अपनी मांग रखेंगे। देश के सभी दलों की मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह तरह के वादे होते हैं। लेकिन हमें हमारी मूलभूत आवश्यकताओं को जनप्रतिनिधियों के समक्ष चुनावी मुद्दा बनाना होगा। खासकर युवाओं को शिक्षा, रोजगार जैसे मुद्दे को लेकर जनप्रतिनिधियों के सामने आना होगा। जिससे युवा की जरूरतों को पूरा किया जा सके। देश में फैली तमाम भेदभाव और अलगाव जैसे विघटनकारी बातों को पीछे छोड़कर हमें आगे बढ़ना है। एक सशक्त लोकतंत्र के माध्यम से एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है। शिविर के अंत मे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू ने सभी छात्रों को मतदाता शपथ दिलाई।