Thursday, 25 December 2025

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला, शामली में आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के समापन के अवसर पर  राष्ट्र सेवा योजना, रेंजर्स विभाग, सांस्कृतिक परिषद एवं महिला कल्चर क्लब  के संयुक्त तत्वाधान द्वारा एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना एवं  रेंजर्स  विभाग की छात्राओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और  दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। 

इसके पश्चात महाविद्यालय की बी.ए. तृतीय वर्ष की छात्रा आयशा ने अपने विचार साझा किए। आयशा ने अपने ओजस्वी भाषण में अटल जी को एक महान कवि और राजनेता के रूप में याद किया।महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. बृजेश कुमार राठी ने अपना मुख्य उद्बोधन दिया। डॉ. राठी ने अटल जी के सुशासन, उनकी दूरदर्शिता और राष्ट्र निर्माण में उनके अमूल्य योगदान के बारे में विस्तार से बताया, जिससे छात्राएं अत्यंत प्रेरित हुई।इस अवसर पर महाविद्यालय का समस्त स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।कार्यक्रम का कुशल संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ श्याम बाबू,  रेंजर्स विभाग की प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी एवं सांस्कृतिक परिषद एवं सद्भावना कल्चरल क्लब की संयोजिका डॉ. नयना शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।