Pages

Friday, 14 November 2025

राष्ट्रीय आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया

 आज दिनांक 14 नवंबर 2025 में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद व सद्भावना कल्चरल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में सभागार में दो महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजनों को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा रचित वंदे मातरम गीत 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रथम चरण के समापन पर (7 नवंबर से 14 नवंबर 2025) महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ सीमा सिंह एवं डॉ बृजेश कुमार राठी द्वारा विशेष व्याख्यान दिया गया। उन्होंने बंकिम चंद्र चटर्जी के जीवन, दर्शन और आनंद मठ में निहित राष्ट्रीय चेतना पर गहन विचार व्यक्त किये। इसके पश्चात भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म शताब्दी वर्ष (100 जयंती) है जिसे पूरे वर्ष मनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर सद्भावना कल्चरल क्लब की छात्रा महविश और प्रिंसी द्वारा वाजपेई जी के प्रमुख योगदानों में से एक सर्व शिक्षा अभियान अपने प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किये। छात्राओं ने अटल बिहारी वाजपेई जी के शिक्षा को हर बच्चे का अधिकार बनाने के सपने को रेखांकित किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजभूषण ने दोनों आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उद्बोधन दिया। प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में कहा बंकिम चंद्र चटर्जी ने अपनी लेखनी से राष्ट्रीय चेतना को जन्म दिया वही अटल जी ने सुशासन और विकास की नीति प्रदान की । ‌कार्यक्रम में डॉ लक्ष्मी गौतम एवं डॉ श्याम बाबू उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक परिषद व कल्चर क्लब की संयोजिका डॉ नयना शर्मा के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।