आज दिनाँक 23 सितम्बर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में "स्वच्छ उत्सव" थीम पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत "पोस्टर प्रतियोगिता" का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने विभिन्न चित्रों,प्रतीकों एवं बिम्बों के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। पोस्टर प्रतियोगिता का परिणाम निर्णायक मंडल डॉ ब्रिजेश कुमार राठी, डॉ नयना शर्मा एवं डॉ लक्ष्मी गौतम द्वारा घोषित किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अदीबा पुत्री आस मोहम्मद बी ए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान मुस्कान पुत्री रविन्द्र सिंह एवं तृतीय स्थान अरशी पुत्री इनाम बी ए प्रथम वर्ष रहीं।स्वच्छता जागरूकता हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया।