आज दिनाँक 18 सितम्बर 2025 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में "स्वच्छ उत्सव" थीम पर 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान के अंतर्गत स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत स्वच्छता शपथ एवं स्वच्छता हेतु जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। राजनीति शास्त्र के प्रभारी डॉ पंकज चौधरी ने छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात स्वच्छता जन जागरूकता रैली महाविद्यालय से निकलकर रायजादगान मोहल्ला होते हुए शिव मन्दिर तक गयी। छात्राओं ने विभिन्न नारों के माध्यम से लोगों स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। रैली के सफल संचालन में डॉ नयना शर्मा एवं डॉ लक्ष्मी गौतम सहयोग रहा। स्वच्छता जागरूकता हेतु शपथ एवं रैली कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया।