Monday, 11 August 2025

तिरंगा प्रदर्शनी प्रतियोगिता

 आज दिनाँक 11 अगस्त 2025 में आजादी का अमृत महोत्सव' के  द्वितीय चरण के अंतर्गत राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में एक विशेष 'तिरंगा प्रदर्शनी प्रतियोगिता' का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सद्भावना कल्चरल क्लब और सांस्कृतिक समिति द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं ने तिरंगा की थीम पर विभिन्न प्रकार के मॉडल एवं तिरंगा तैयार किया। महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्राओं में रचनात्मकता और राष्ट्रप्रेम की भावना को बढ़ावा देना था। 

प्रतियोगिता में छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य  डॉ  बृज भूषण ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल उनकी कला को निखारते हैं, बल्कि उन्हें देश की गौरवशाली संस्कृति और राष्ट्रीय भावना से भी जोड़ते हैं।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. पंकज चौधरी, डॉ अमित पुंडीर एवं डॉ अंकिता त्यागी निर्णायक मंडल में रहें ।  इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान में बीए थर्ड ईयर की  शाहीन पुत्री दिलशाद, द्वितीय स्थान  बीए थर्ड ईयर की  जैनब पुत्री नवाब एवं तृतीय स्थान शाहीन पुत्री मेहताब बीए तृतीय वर्ष ने प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन सद्भावना कल्चर क्लब एवं सांस्कृतिक समिति के सदस्य श्रीमती सीमा सिंह डॉक्टर अंकित त्यागी एवं डॉ लक्ष्मी गौतम द्वारा किया गया ।