Thursday, 7 November 2024

पिंक रोजगार मेला का आयोजन

 प्रेस विज्ञप्ति

शामली (सू0वि0) दिनांक 17-10-2024

--------------------------------------

 *राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पिंक रोजगार मेला* 

 *आएंगी एक दर्जन से अधिक कम्पनियां*

 *मिलेगा 1500 महिलाओं को रोजगार* 

जिला सेवायोजन अधिकारी शामली, अजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय शामली एवं राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला, (शामली) के संयुक्त तत्वाधान में छात्राओं हेतु एक पिंक रोजगार मेला का आयोजन दिनांक 25.10.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला के प्रांगण में किया जा रहा है। रोजगार मेले में ऐ०के०एस० जॉब्स, फ्लिपकार्ट, क्वेस क्राप लि, एडिको प्रा लि, ऐरो ड्राइव, ई-काम कम्पनी, डिक्साॅन इलेक्ट्रोनिक्स, एल आई सी, पुखराज हेल्थ केयर, होली हर्ब्स, बिग ट्री, टाइम्स प्रो, बिग बास्केट द्वारा विभिन्न पदों हेतु जैसे वेलनेस एडवाइजर, डाटा एंट्री आपरेटर, पैकर, स्कैनर, साॅरटिंग, एसोसिएट एसेंबली, एस बी आई क्रेडिट कार्ड, तकनीकी आपरेटर, क्वालिटी आपरेटर, सैल्स एडवरटाइजर, बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव आदि 1500 पदों पर साक्षात्कार के माध्यम से चयन करेगी। लोकेशन जयपुर,आसाम, उड़ीसा, कर्नाटक के कोलार, उत्तर प्रदेश में एन सी आर, मुजफ्फरनगर, शामली व सहारनपुर होगी। रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in  पर सामान्य जाब सीकर के रूप में पंजीकृत होना अनिवार्य है। रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर आदि है। जिसके लिये आयु सीमा 18-35 वर्ष निर्धारित है। सभी महिला अभ्यर्थी 10:00 बजे तक बायोडाटा के साथ योग्यता प्रमाणपत्र सहित उपस्थित हो।