दिनाँक 21.11.2024 को विजय सिंह पथिक राजकीय पी जी कॉलेज कैराना में आयोजित सड़क सुरक्षा जन जागरूकता से संबंधित जनपद स्तरीय पोस्टर, भाषण व क्विज प्रतियोगिता में महाविद्यालय की मुस्कान पुत्री रविन्द्र सिंह ने तृतीय स्थान (भाषण प्रति.) व रिया पुत्री हरबीर ने तृतीय स्थान (पोस्टर प्रति.) बी ए द्वितीय वर्ष ने प्राप्त किया।