Thursday, 7 November 2024

विचार गोष्ठी -महिलाओं में उद्यमी के गुण कैसे विकसित किया जा सकते हैं

 आज दिनांक 16- 10- 2024 को मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत ऑनलाइन माध्यम से विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था "महिलाओं में उद्यमी के गुण कैसे विकसित किया जा सकते हैं"। विचार गोष्ठी में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभा किया और अपने विचार भी प्रस्तुत किये । कुमारी कीर्ति मलिक एम. ए तृतीय सेमेस्टर ने बताया कि उद्यमी के गुण विकसित करने के लिए सबसे पहले अपने अंदर की लगन होनी चाहिए और दृढ़ इच्छा का होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब तक हमारे अंदर लगन नहीं होगी हम किसी भी कार्य को शुरू नहीं कर पाएंगे साथ ही कुमारी विनीश और नेहा एम. ए तृतीय सेमेस्टर ने ने भी अपने विचार प्रस्तुत किये छात्राओं ने बताया कि अपने अंदर छुपी प्रतिभा से भी हम उद्यमी बन सकते हैं जैसे सिलाई कढ़ाई करना, ब्यूटी पार्लर का चलाना, खाने के आर्डर लेना,  हस्त निर्मित सामग्री तैयार करना आदि। महाविद्यालय की वरिष्ठ अध्यापक डॉ दीप्ति चौधरी ने छात्राओं को बताया कि किस तरह से सरकार अपने उद्योग को शुरू करने के लिए बहुत सी योजनाएं चला रही है इन योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और साथ ही महिलाओं में उद्यमी के गुण विकसित करने के लिए, उन्हें शिक्षा, प्रशिक्षण, और नेटवर्किंग के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने बताया कि नेटवर्किंग आज के टाइम पर कितनी जरूरी है और उसका बेहतर उपयोग करके हम अपने उद्योगों को एक अच्छी उड़ान दे सकते हैं। इसी के उपरांत विचार गोष्ठी संचालक मिशन शक्ति नोडल अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह ने बताया कि महिलाओं को शिक्षा से आत्मविश्वास मिलता है और वे अपनी ताकत को पहचान कर कुछ नया कर दिखा सकती हैं।उन्होंने यह भी बताया कि महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए, कानूनी और संस्थागत माहौल को भी बेहतर बनाना ज़रूरी है जिसके लिए सरकार निरंतर लगातार एक सुरक्षित माहौल महिलाओं के लिए बना रही है इसलिए महिलाएं आगे बढ़कर अपने सपनों को पूरा कर रही है।