Monday, 7 October 2024

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला  शामली  में आज दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने महाविद्यालय प्रांगण में  राष्ट्रध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी व राष्ट्रगान का गायन किया। तत्पश्चात प्राचार्या प्रो. (श्रीमती) प्रमोद कुमारी  द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण किया गया तत्पश्चात चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर पुष्पांजलि अर्पित किया गयी। समस्त प्राध्यापकों ने भी पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व स्व लाल बहादुर शास्त्री जी को श्र्द्दांजलि अर्पित की। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वधर्म प्रार्थना से किया गया जिसमें छात्राओं द्वारा क्रमशः भगवत गीता, श्री कुरान शरीफ ,बाइबल तथा  गुरुग्रन्थ साहिब नमोकार मंत्र का पाठ किया गया।  छात्रा मनीषा व बेबी जोया ने अपने भाषण द्वारा व  छात्रा क्षमा के द्वारा गीत के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन एवं उनके योगदान से परिचित कराया। बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा मुस्कान व मंशु के द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया व बी ए प्रथम वर्ष की छात्राओं द्वारा एकता पर नाटक मंचन का आयोजन किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्य व सभी प्राध्यापकगण के द्वारा "वैष्णव जन तो तेने कहिये" भजन का गायन किया गया। तत्पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । श्रीमती विनीता के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन व आत्मनिर्भर भारत के विषय पर प्रकाश डाला, डॉ लक्ष्मी गौतम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के सापेक्ष स्वच्छता के महत्व से छात्राओ को अवगत कराया व श्रीमती सीमा सिंह ने  गांधी जी का महिलाओं को सशक्त करने में योगदान विषय पर विस्तार से जानकारी दी।

संगोष्ठी के समापन में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या प्रो(श्रीमती) प्रमोद कुमारी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सभी को बधाई देते हुए राष्टपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन संघर्षों से अवगत कराया साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान विषय पर  उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी द्वारा आत्मनिर्भर भारत को प्रोत्साहन दिया गया था उनका चरखा चलाना जो कि हमारी आर्थिक उन्नति का प्रतीक था और हर एक घर में उन्होंने चरखा कातने के लिए प्रोत्साहित किया जिससे उनकी दैनिक आजीविका उपलब्ध हो सके व कुटीर उद्योगों पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान, महिला सशक्तिकरण, मिशन शक्ति आदि अभियान के विषय में विस्तृत जानकारी दी उन्होंने बताया कि गांधी जी अपने आप में एक संस्था थे महात्मा गांधी केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।  उन्होंने कहा कि गांधी जी जो कहते थे उसे अपने जीवन में व्यवहृत करते थे। प्राचार्या ने आगे कहा कि गांधी जी स्वच्छता व मितव्ययिता को स्वयं अपनाते थे व लोगों को भी प्रेरित करते थे। उन्होंने बताया की स्वच्छता को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए। गांधीवादी विचारधारा को अपनाकर हम अपनी सभी समस्याओं को सुलझा सकते हैं।

 अंत में  प्राचार्या जी ने कहा कि इन दोनों महापुरुषों के जीवन सिद्धातों को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। संगोष्ठी का समापन "रघुपति राघव राजा राम पतितपावन सीताराम" के गायन के वह सड़क सुरक्षा व स्वच्छता शपथ के साथ हुआ।

 अंत में "तंबाकू की गिरफ्त में युवा" विषय पर पोस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कुo अफसा बी ए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान,  कुo कीर्ति मलिक एम ए द्वितीय वर्ष व कुमारी सोनी बीए तृतीय वर्ष ने द्वितीय स्थान तथा अदीबा बीए प्रथम वर्ष व बेबी जोया बीकॉम प्रथम वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

डॉ. दीप्ति चौधरी ने कार्यक्रम का संचालन किया और समस्त  प्राध्यापक  व राष्ट्रीय सेवा योजना व रेंजर्स की  छात्राएं उपस्थित रहीं।