Friday, 3 May 2024

कला संकाय में फेयरवेल समारोह का आयोजन

 प्रकाशनार्थ :

आज दिनांक 03-05-2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला (शामली) के कला संकाय में फेयरवेल समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का आरम्भ महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजभूष्ण के करकमलों से सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण द्वारा किया गया। बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा समस्त प्राध्यापकों व तृतीय वर्ष की छात्राओं को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। छात्राओं द्वारा बहुत से एकल व सामूहिक नृत्य तथा गीत प्रस्तुत किये गये। बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं ने महाविद्यालय में बिताये तीन सालों के अपने अनुभव साझा किये। बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं में से रैम्प वॉक व टैलेंट शो के माध्यम से मिस फेयरवेल का चयन ज्यूरी द्वारा किया गया। बीए तृतीय वर्ष की छात्रा कुo नाजिया जहीर को मिसo फेयरवेल चुना गया।  इस अवसर पर प्राध्यापकों ने छात्राओं को अपने अनुभव साझा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया तथा अन्त में डॉ बृजभूषण ने छात्राओं को अपने परिवार, महाविद्यालय एवं राष्ट्र का मान बढ़ाते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर डॉ बृजभूषण, डॉ विशाल कुमार, डॉ विजेन्द्र सिंह, डॉ दीप्ति चौधरी, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ पंकज चौधरी, डॉ सीमा सिंह, डॉ रामायन राम, डॉ श्याम बाबू, डॉ विनीता, डॉ लक्ष्मी गौतम, डॉ अंकिता त्यागी, डॉ संजय कुमार उपस्थित रहे।

समारोह का संचालन महाविद्यालय की छात्रा कु अक्सा, कु नरगिस, कु समाना एवं कु उमरा ने किया।