आज दिनांक 21 दिसंबर 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रोड सेफ्टी क्लब, एन एन एस व रेंजर्स के द्वारा 15 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक 'द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आज महाविद्यालय की छात्राओं में सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु जन प्रतिनिधि के रूप में श्री नजमुल इस्लाम चेयरमैन, नगर पालिका परिषद, कांधला को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया । कार्यक्रम में उनके सहयोगी श्री आबिद जी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफ़ेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी द्वारा की गई । मुख्य अतिथि ने अपने व्याख्यान में छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के विषय में जागरूक करते हुए बताया कि हमारा जीवन अनमोल है और सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का पालन करना सुरक्षित जीवन के लिए अति आवश्यक है जैसे दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग, गाड़ी चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग, हाईवे पर गाड़ी चलाते समय अपनी गति का ध्यान रखें तथा किसी भी दशा में नशा करके गाड़ी न चलाएँ और किसी को ना ही चलाने दें । यह आवश्यक है कि हम सभी अपने परिवार आस पास के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि आज के समय में सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं का मुख्य कारणों में से एक बड़ा कारण मोबाइल चलाते हुए ड्राइविंग करना भी है इसलिए हमें कभी भी गाड़ी चलाते हुए मोबाइल फ़ोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए और यह अति आवश्यक है तो गाड़ी को सड़क के किनारे लगाकर तब मोबाइल फ़ोन पर बात करें। इसके पश्चात कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं महाविद्यालय की प्राचार्या महोदया ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे सभी के लिए यह आवश्यक है कि यातायात के नियमों को अपने व्यवहार में शामिल करें जिससे कि दुर्घटनाओं की दर में कमी आए यह न केवल हमारे स्वयं के लिए बल्कि हमारे परिवार एवं समाज के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने छात्राओं को विभिन्न यातायात के नियमों को अवगत कराया जैसे हमेशा सड़क की बाईं ओर चलें आदि । कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन श्री नजमुल इस्लाम महोदय द्वारा दिलायी गई। इस कार्यक्रम का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब की संयोजक डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की गृह विज्ञान विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ अंकिता त्यागी भी उपस्थित रहीं।