आज दिनांक 28 नवंबर 2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी हैंडबॉल प्रतियोगिता दिनांक 27 नवंबर से 28 नवंबर 2023 तक का समापन किया गया। अंतरराष्ट्रीय खिलाडी श्री अजय पाल जी इस समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे। राजकीय महाविद्यालय देवबंद के डॉ गौरव बालियान, ऑब्ज़र्वर के रूप में उपस्थित रहे एवं ख़ुशी शर्मा, विकास कुमार, अंकित धामा व फ़ैज़ल ऑफिशियल रहे। प्रतियोगिता के समापन पर महाविद्यालय की प्राचार्य एवं अध्यक्ष ने अपने संबोधन में विजयी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल में खिलाडिओं के प्रतिभाग का महत्व होता है। उन्होंने कहा कि सभी ने खेल भावना से प्रतिभाग कर इस प्रतियोगिता को सफल बनाया। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन की शुभकामनाओं व बधाई के साथ उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनायें दीं। मां शकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा यह द्वितीय हैंडबॉल प्रतियोगिता प्रथम बार हमारे महाविद्यालय में आयोजित की गयी जिसमें महिला वर्ग में हमारे महाविद्यालय राजकीय महिला महाविद्यालय, कांधला (शामली) ने द्वितीय तथा श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पुरुष वर्ग में एस0 डी0 कॉलेज ऑव कॉमर्स, मुजफ्फरनगर ने द्वितीय एवं श्री राम कॉलेज, मुजफ्फरनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के ऑब्जर्वर डॉ० गौरव बलियान, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय, देवबन्द, साहरनपुर ने इस प्रतियोगिता में से सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों में से माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, साहरनपुर की टीम के खिलाड़ियों का चयन कर उनकी घोषणा की। प्रतियोगिता के आयोजन सचिव डॉ0 प्रदीप कुमार ने सभी ऑफिसियल्स, ऑब्जर्वर, मुख्य अतिथि, अध्यक्ष व प्राचार्य, उपस्थित अतिथिगणों, खिलाडिओं एवं समस्त महाविद्यालय के प्राध्यापकों का प्रतियोगिता के सफल आयोजन में सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।