आज दिनांक 17 /10 /2023 को महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नवरात्र के पर्व पर महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वालंबन हेतु मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेस -04) के अंतर्गत महाविद्यालय में छात्राओं के लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसका विषय था "चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो"। परिचर्चा में सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभा किया छात्राओं ने महाविद्यालय में, घर में और समाज मे जिन परेशानियों का सामना करना पड़ता है उसके बारे में खुल कर चर्चा की। छात्राओं ने बताया कि जब वह महाविद्यालय आती है तो किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और असुरक्षा की भावना के कारण परिवार वाले भी उन्हें रोज महाविद्यालय भेजना पसंद नहीं करते हैं। इन सभी परेशानियों का कारण छात्राओं ने उनकी असुरक्षा बताया। परिचर्चा में छात्राओं की समस्याओं के सुनने के बाद महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने उन्हें सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 और 112 के बारे में विस्तार से बताया छात्राओं को यह भी बताया गया की शिकायत करने पर उनकी पहचान गुप्त रखी जाती है। प्राचार्य महोदय ने छात्राओ को समूह में आने की सलाह दी और सदैव सतर्क रहने और समाज में निडर होकर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ सदस्य डॉ अंकित त्यागी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के उपरांत महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ दीप्ति चौधरी भी उपस्थित रही।