आज दिनांक 25.07.2023 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा 17 जुलाई 2023 से 31 जुलाई 2023 तक 'सड़क सुरक्षा पखवाड़ा' मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत छात्राओं ने "सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा" प्रकरण पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने वाले सुंदर और आर्कषक पोस्टर बनाए। छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर की सराहना करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (श्रीमती) प्रमोद कुमारी ने सभी को सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में बढ़-चढ़ भाग लेने को प्रोत्साहित किया। इस प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल डॉ दीप्ति चौधरी,डॉ नयना शर्मा व श्रीमती विनीता द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अक्शा पुत्री गुलजार अली बी ए द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान पर सीमा पुत्री मोहम्मद इरशाद बीए द्वितीय सेमेस्टर एवं तृतीय स्थान पर बेबी जोया चौहान पुत्री मोहम्मद शमशाद बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर रहीं। कार्यक्रम का संचालन रोड सेफ्टी क्लब की सहसंयोजक डॉ अंकिता त्यागी ने किया।