Monday, 19 June 2023

नेशनल रीडिंग डे

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में नेशनल रीडिंग डे के अवसर पर आज दिनांक 19 जून 2023 को सांय 5 बजे से  एक ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डा. संजय कुमार,प्रवक्ता जंतुविज्ञान, ने पढ़ने की प्रक्रिया पर अपने विचार व्यक्त किए।उन्होंने पुस्तको के अध्ययन के जरिए ज्ञान हासिल करने की सचेत प्रक्रिया पर प्रकाश डाला।

    अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो श्रीमती प्रमोद कुमारी ने केरल में पुस्तकालय आंदोलन के जनक पी एन पनिक्कर के योगदान की चर्चा की और बताया कि समाज में  पढ़ने लिखने व वैज्ञानिक चेतना के प्रसार के लिए उन्होंने छः हजार पुस्तकालयों की स्थापना की।उन्होंने कहा कि सभी को उपयोगी पुस्तकें पढ़नी चाहिए।क्या पढ़ें और क्या न पढ़ें इसका विवेक होना भी आवश्यक है।






  इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक व छात्राएं उपस्थित रहीं।