Monday, 27 April 2020


राजकीयमहाविद्यालय कांधला ने की जागरूकता अपील

जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि कोरोना वायरस के संक्रमण ने आज समस्त विश्व को अपनी गिरफ्त में ले लिया है समस्त विश्व इस समय कोरोना कोविड-19 के कहर से कराह रहा है। भारत मे भी लॉक डाउन की अवधि 3 मई 2020 तक बढ़ा दी गयी है। समस्त आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई है।परंतु माननीय प्रधानमंत्री जी ने जो निर्णय लिया है वह सब भारतीय जनता की भलाई के लिए ही लिया है क्योकि "जान है तो जहान है"।हम सब जीवित रहेंगे,स्वस्थ रहेंगे तो दिन-रात परिश्रम करके अपने देश के आर्थिक विकास में योगदान करेंगे।इस समय हमारी सबसे बड़ी देश भक्ति यही है कि हम अपने घरों मे रहे,सुरक्षित रहे व स्वस्थ रहे तथा लॉक डाउन के नियमो का पालन करे कोरोना योद्धाओ का सम्मान करें तथा सरकार के आदेशों का पालन कर सरकार को इस भयंकर महामारी से निपटने में सहयोग प्रदान करे व गुलज़ार साहब की इन पंक्तियों को अपने जीवन मे आजकल अवश्य अपनाये-
"हवाओ में कुछ हलचल है,थोड़े समझदार हो जाइए।
 तूफान आने का संदेशा है,थोड़े खबरदार हो जाइए।
बुझ ना जाये बेवक्त कही जलते चराग हवाओ से
इल्जिज़ा है सबसे यही की थोड़े होशियार हो जाइए।
सब कुछ छोड़ के पहले खुद के पहरेदार हो जाइए।
कैद करके खुद को घर मे गुलज़ार हो जाइए।
अजब है ये जंग जिंदगी की, जीत न सकते दौड़ के
ठहर के अपने मुकाम पे,जीत के पहरेदार को जाइये।।"
निवेदक:-
प्राचार्य एवं
समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेतरवर्ग

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला (शामली)