राजकीय महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव सम्पन्न
राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला, शामली के सत्र 2019- 20 का वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह आज दिनांक 20-02-2019 को आयोजित किया गया।महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश व पूर्व पशुपालन व दुग्ध विकास मंत्री श्री वीरेंद्र सिंह जी रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में कांधला नगर पालिका के चैयरमैन हाजी वाजिद हसन उर्फ बबला मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. श्रीमती प्रमोद कुमारी जी ने की।
आज दिन में 12 बजे माँ सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि व प्राचार्या द्वारा दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से कार्यक्रम का आरंभ हुआ। महाविद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना व कुल गीत प्रस्तुत किया।प्राचार्या प्रो. प्रमोद कुमारी ने मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह जी को पुष्पगुच्छ प्रदान कर स्वागत किया।विशिष्ट अतिथि का स्वागत प्रवक्ता अंग्रेज़ी डॉ. दीप्ति चौधरी ने किया।अध्यक्ष का स्वागत समारोहक डॉ. बृजभूषण जी ने पुष्प गुच्छ देकर किया।प्राचार्या ने महाविद्यालय के वर्ष भर की गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की।
इसके उपरांत मुख्य अतिथि,विशिष्ट अतिथि व प्राचार्या ने वर्तमान सत्र के साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्राओं व टॉपर छात्राओं को पुरस्कृत किया।बीए,बीएससी,एमए अर्थशास्त्र व एमए गृहविज्ञान की टॉपर छात्राओं क्रमशः साक्षी पंवार, यशी गर्ग, शिवानी व आरती जावला को पुरस्कृत किया गया तथा चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में द्वितीय स्थान बनाने वाली छात्रा कु दीपा को विशेष पुरस्कार से नवाजा गया।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्रा युविका तोमर, तथा मंडल स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में पुरस्कृत व राज्य स्तर पर प्रतिभाग के लिए चयनित संध्या चौहान समेत सभी छात्राओं को सांस्कृतिक परिषद द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह ने सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान कीं।उन्होंने कहा कि छात्राओं को देश व समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए।उन्होंने महाविद्यालय के आस पास स्वच्छता के लिए नगर वासियों का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि महाविद्यालय पूरे नगर की धरोहर है,इसकी स्वच्छता का ध्यान नगरवासियों को भी रखना चाहिए।उन्होंने महाविद्यालय को हरसंभव सहयोग व समर्थन देने का आश्वासन भी दिया।विशिष्ट अतिथि नगर पालिका चेयरमैन हाजी वाहिद हसन बबला ने भी महाविद्यालय के लिए हर प्रकार के सहयोग की बात की।अध्यक्षता कर रही प्रचार्य प्रो प्रमोद कुमारी ने मुख्य अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह जी के महाविद्यालय के प्रति योगदान की सराहना करते हुए उनके ताऊ स्व. श्री अजब सिंह जी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
वार्षिक समारोह के द्वितीय सत्र में छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिनमे राष्ट्रभक्ति, अध्यात्म व कर्तव्यपरायणता के भावों को व्यक्त किया।छात्राओं ने कुल पंद्रह प्रस्तुतियां दीं।सभी ने इनको सराहा।मुख्य अतिथि ने सभी प्रस्तुतियों के प्रतिभागियों को व्यक्तिगतरूप से पुरस्कृत भी किया। समारोह का संचालन डॉ. विनोद कुमार ने किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से कांधला नगर के समाजसेवी श्री विष्णु प्रकाश अग्रवाल,दिनेश गुप्ता,तरुण अग्रवाल,वेदांत गुप्ता,विक्की प्रधान,राजपाल सिंह,अयूब प्रधान इत्यादि लोग उपस्थित रहे।महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण व अशैक्षणिक स्टाफ ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में अपनी अपनी भूमिका निभाई।सबसे अन्त कार्यक्रम के समारोहक डॉ बृजभूषण जी ने सभी अभ्यागतों, अपने साथियों एवं छात्राओं का धन्यवाद ज्ञापन किया था मुख्य अतिथि के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।राष्ट्रगीत वन्दे मातरं के साथ समारोह सम्पन्न हुआ।