Tuesday, 28 January 2020

निर्मल गंगा जागरूकता अभियान में स्वच्छता पर चर्चा

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 28/01/ 2020 को साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में मनाए जा रहे ‘निर्मल गंगा जागरूकता अभियान’ के अंतर्गत पुनः एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा का विषय स्वच्छता का महत्व रहा। अपने विशेष व्याख्यान में डॉक्टर बृजभूषण (प्राध्यापक समाजशास्त्र) ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता मानव संस्कृति का एक अभिन्न अंग है ।हमें पशु पक्षियों से अलग स्वच्छता की संस्कृति ही करती है ।उपभोक्तावादी समाज द्वारा अधिक कूड़ा कचरा उत्पन्न किया जाता है परंतु उस कूड़े-कचरे का नुकसान गरीब समाज को अधिक होता है । उन्होंने छात्राओं को अपने आसपास स्वच्छता रखने एवं समाज को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के प्रति  प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में गंगा की निर्मलता को संरक्षित करने से संबंधित एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर B.A. द्वितीय वर्ष की काजल जैन ,द्वितीय स्थान पर B. A. द्वितीय वर्ष की उन्नति जैन एवं तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से B. A . तृतीय वर्ष की साक्षी सैनी एवं B.A. द्वितीय वर्ष की रूचि सैनी रहीं । इसके उपरांत कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्राचार्य डॉ प्रमोद कुमारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आसपास की सभी समस्याओं की जड़ जनसंख्या वृद्धि है ।यदि हम जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण कर लेते हैं तो हमारे समाज की बहुत सारी बुराइयां खत्म हो सकती हैं । उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ‘हम क्या थे क्या हो गए और क्या होंगे अभी, आओ मिलकर सब विचारे यह समस्याएं सभी।’ कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।