Thursday, 15 August 2019

     कांधला में स्वतंत्रता दिवस व संस्कृत दिवस सम्पन्न

आज 15 अगस्त 2019 को 73 वें स्वतन्त्रता दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में राष्ट्र्रीय पर्व  हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा ने ध्वजारोहण कर किया।तत्पश्चात समारोहक डॉ बृजभूषण जी द्वारा उच्च शिक्षानिदेशक डॉ प्रीतिगौतम के संदेश का वाचन किया गया।चूंकि आज श्रावणी पूर्णिमा भी थी जिसे सम्पूर्ण भारतवर्ष मे रक्षा बंधन एवं संस्कृत दिवस के रूप में भी बनाया जाता है ।अतः महाविद्यालय विभागीय परिषद के तत्वाधान में संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत दिवस भी मनाया गया।कार्यक्रम के संयोजक डॉ विनोद कुमार ने संस्कृत भाषा की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत भाषा का सम्पूर्ण वाङ्गमय राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत है जो कि स्वाभाविक रूप से छात्र छात्राओं के अन्दर देशभक्ति का संचार करता रहता है।इस अवसर पर संस्कृत विभाग की छात्राओं ने संस्कृत भाषा मे देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।ललिता, माला ,मनीता ,पूजा,आदि छात्राओं ने ऐ मेरे वतन के लोगो, है ,प्रीत जहाँ की रीत सदा ,सारे जहाँ से अच्छा आदि प्रसिद्ध गीतों का संस्कृत अनूदित रूप सस्वर गाया जबकि रिया एवं इति जैन  ने रत्नगर्भाधरा सुस्मिता श्यामला संस्कृत गीतिका के माध्यम से भारत माँ की वंदना की।नूरीन, ज्योति उज्ज्वल एवं ममता ने देशभक्ति गीत व देशभक्ति के स्वरों से आप्लावित कव्वाली प्रस्तुत कीं।अन्त में प्राचार्य  महोदय ने सभी को स्वाधीनता दिवस की शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए देश को विकसित करने तथा अमर बलिदानियों द्वारा उपलब्ध कराई गयी स्वतन्त्रता को संरक्षित रखने हेतु प्रेरणा प्रदान की ।राष्ट्रगीत वन्दे मातरम् के साथ बौद्धिक गोष्ठी सम्पन्न हुई।इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक डॉ विशाल कुमार,डॉ विजेन्द्र सिंह ,डॉ प्रदीप कुमार,डॉ सुनील कुमार ,डॉ पंकज चौधरी,डॉ रामायण राम ,डॉ अंशु सिंह,श्रीमती सीमा सिंह तथा समस्त शिक्षणेतर कर्मचारी श्री अजय कुमार, विपिन,नफीस,मुनव्वर, किशनलाल आदि उपस्थित रहे।