Monday, 18 March 2019

महाविद्यालय में सैनिटरी नैपकिन वेन्डिंग मशीन का उद्घाटन

राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनाँक 18-3-19 को महिला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में व्यक्तिगत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में रौटरीक्लब शामली मिडटाउन का विशेष सहयोग रहा।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक जैन मंडलाध्यक्ष रौटरी क्लब रहे।रौटरी क्लब शामली मिडटाउन के पदाधिकारी(डॉ अजय बाबु शर्मा प्रोजेक्ट चैयरमैन,श्री गोपाल मित्तल,सचिव,श्री अखिल तायल,अध्यक्ष,श्री उमा शंकर गर्ग,असिसटेंट गवर्नर,श्री संजीव जैन एवं श्री अनुज अग्रवाल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अतुल शर्मा,महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ दीप्ति चौधरी,सदस्य श्रीमती सीमा सिंह,डॉ अंशु एवं अन्य प्राध्यापकगण डॉ बृजभूषण,डॉ विशाल कुमार,डॉ विनोद कुमार,डॉ विजेंद्र,डॉ सुनील,डॉ पंकज,डॉ चन्दन,डॉ बृजेश राठी, डॉ प्रदीप कुमार आदि सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का विशेष बिंदु सेनेटरी नेपकिन बेन्डिंग मशीन को लगाया जाना है।रौटरी क्लब शामली मिडटाउन द्वारा महाविद्यालय में छात्राओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए इस मशीन को महाविद्यालय में दान किया है।साथ ही मंडलाध्यक्ष श्री दीपक जैन जी ने महाविद्यालय को जल्दी ही एक बड़ी बेन्डिंग मशीन उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया है।श्री अजय कुमार शर्मा जी ने रौटरी क्लब द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो एवं रौट्रक्ट क्लब की स्थापना के विषय में बताया।श्री दीपक जैन जी ने महाविद्यालय परिवार एवं छात्राओं को इस नई पहल की बधाई देते हुए छात्राओं को क्लब के उद्देश्यों से अवगत कराया।प्राचार्य अतुल शर्मा जी ने छात्राओं को आशीर्वचन देते हुए कहा कि वो इस शुरुवात को और आगे बढाएंगे और महाविद्यालय में अधिकतम सेवा उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे।महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ दीप्ति चौधरी ने समस्त अतिथियों एवं छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।मंच संचालन डॉ विनोद कुमार द्वारा किया गया।