Wednesday, 13 February 2019

           रा से यो के विशेष शिविर का छठा दिन
आज दिनाँक 13-2-2019 को राजकीय महिला महाविद्यालय कांधला के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिवस में योगाभ्यास,प्रार्थना,कुमारी हिबा मिर्जा द्वारा आज का श्रेष्ठ विचार"बिना अनुशासन के विद्यार्थी ऐसा होता है जैसे बिना पर के चिड़िया"आरम्भ किया।शिविर के प्रथम पहर में स्वयंसेविकाओ द्वारा शिविर स्थल हीरालाल शिवमन्दिर में झाड़ू लगाकर,क्यारियां तैयार कर,नालियां साफ़ कर,श्रमदान किया।कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा सिंह ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा स्वीकार करने की हिम्मत और सुधार करने की नियत हो तो इंसान बहुत कुछ सीख सकता है अतः हमें निरंतर अपने व्यवहार एवं सोच में बदलाव करने की आवश्यकता है।शिविर में छात्राओं का हिम्योग्लोबिन और ब्लड ग्रुप और स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।स्वास्थ्य परीक्षण जन स्वास्थ्य केंद्र कांधला द्वारा लैब टेक्निशन श्री शत्रुघ्न एवं अंजु द्वारा डॉ अमरीश तोमर जी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।छात्राओं को विभिन्न ब्लड ग्रुप का ज्ञान दिया गया और उन्हें हिम्योग्लोबिन का महत्व समझाया गया।अतः डॉ अमरीश तोमर जी ने छात्राओं को फल एवं हरी सब्जियो का सेवन करने के लिए प्रेरित किया।शिविर के द्वितीय पहर में महा. प्रवक्ता डॉ दीप्ति चौधरी द्वारा विशेष व्याख्यान विषय-युवा और अनुशासन प्रस्तुत किया।उन्होंने छात्राओं से कहा आज के युवा अगर अनुशासन को अपने जीवन में अपनाए तो वह समाज एवं अपना विकास कर सकते है।उन्होंने कहा अनुशासन में रहना एक कठिन तप है पर जो इसे अपनाए वह अपने जीवन का लक्ष्य प्राप्त किया करता है।शिविर के अंतिम पहर में भाषण प्रतियोगिता विषय-"युवाओं को समाज के प्रति संवेदनशील बनाने में रा.से.यो. की भूमिका"का आयोजन हुआ।छात्राओं ने अपने विचार बहुत ही उत्साह के साथ प्रस्तुत किये प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी दीपा द्वितीय स्थान कुमारी रिया जैन और तृतीय स्थान कुमारी कोमल ने प्राप्त किया।शिविर का अंत राष्ट्रगान से हुआ।