राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज 12 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाले 'युवा सप्ताह' का उत्साहपूर्वक शुभारंभ किया गया। इस विशेष सप्ताह का आयोजन स्वामी विवेकानंद जी की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
कार्यक्रम का आरंभ मुख्य स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। युवा सप्ताह के प्रथम दिन "युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद जी के विचार" विषय पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन हुआ।
संगोष्ठी के मुख्य वक्ता डॉ बृजेश कुमार राठी ने स्वामी जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि विवेकानंद जी के विचार आज के युवाओं के लिए और भी प्रासंगिक हैं, जो हमें आत्मविश्वास और निर्भयता के साथ आगे बढ़ने का मार्ग दिखाते हैं।
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बृजभूषण महोदय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि महानता प्राप्त करने के लिए सुख का त्याग और सत्य की खोज में कठिन परिश्रम अनिवार्य है। उन्होंने छात्राओं को स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्र सेवा और चरित्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण और छात्राएं उपस्थित रहीं।कार्यक्रम का कुशल संचालन सांस्कृतिक परिषद एवं सद्भावना कल्चरल क्लब की संयोजिका डॉ. नयना शर्मा द्वारा किया गया।






