Monday, 19 January 2026

युवाओं की भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 12 जनवरी से 17 जनवरी तक चलने वाले युवा सप्ताह समारोह के अंतर्गत दिनांक 13 जनवरी 2026  “विकसित भारत 2047 में युवाओं की भूमिका” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूकता, नेतृत्व क्षमता तथा सकारात्मक सोच को विकसित करना था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आयशा पुत्री रईस बीए तृतीय वर्ष , द्वितीय स्थान प्रिंसी सैनी पुत्री प्रमोद कुमार बीए तृतीय वर्ष एवं तृतीय स्थान सलोनी सैनी पुत्री प्रमोद कुमार ने प्राप्त किया कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे। इसके पश्चात शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार द्वारा खेलो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सांस्कृतिक परिषद एवं सद्भावना कल्चर क्लब की सदस्य डॉ लक्ष्मी गौतम द्वारा किया गया ।