Monday, 19 January 2026

सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गयी

 आज दिनाँक 15.01.2026 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में रोड सेफ्टी क्लब द्वारा 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक आयोजित सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्राचार्य प्रो.बृजभूषण द्वारा छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई गयी।इस अवसर पर छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों, यातायात संकेतों, हेलमेट एवं सीट बेल्ट के महत्व तथा दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के विषय में जानकारी दी।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना तथा सड़क पर सुरक्षित व्यवहार के प्रति जागरूक करना है। तत्पश्चात लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता को लेकर एक रैली निकाली गयी। जो महाविद्यालय से निकलकर गुजरान मोहल्ला होते हुए रायजादगान मोहल्ले के शिव मंदिर तक गयी। रैली में  महाविद्यालय की छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। डॉ प्रदीप कुमार, डॉ अमित सिंह एवं डॉ संजय कुमार ने रैली संचालन में सहयोग दिया। सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु शपथ एवं रैली का आयोजन रोड सेफ्टी क्लब के संयोजक डॉ श्याम बाबू द्वारा किया गया।