राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में आज दिनांक 14 जनवरी को 'युवा सप्ताह' के उपलक्ष्य में विभिन्न बौद्धिक, साहित्यिक एवं खेलकूद कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता डॉ. अंकिता त्यागी ने 'युवाओं में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता' विषय पर छात्राओं के साथ गहन विमर्श किया। उन्होंने स्वस्थ जीवनशैली और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को जागरूक किया।
इसके साथ ही, मकर संक्रांति के पावन पर्व के सांस्कृतिक और वैज्ञानिक महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई। छात्राओं ने खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन सांस्कृतिक परिषद की सदस्य डॉ. अंकिता त्यागी द्वारा किया गया।
साथ ही रेंजर्स विभाग के अंतर्गत युवा सप्ताह के अवसर पर रेंजर्स के लिए राष्ट्रीय एकता में युवाओं की भूमिका विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता में रेंजर्स ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया एवं आकर्षक एवं सुंदर रंगोली बनाई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महक पुत्री शाहिद एवं अरशी पुत्री मो. फारूख बीए प्रथम वर्ष , द्वितीय स्थान पर अरशी पुत्री मो. दिलशाद सलमानी एवं आयशा पुत्री रहीस बी ए तृतीय वर्ष तथा तृतीय स्थान पर दीक्षा पवार पुत्री विनोद पवार बीए द्वितीय वर्ष एवं प्रिंसी सैनी पुत्री प्रमोद कुमार बीएससी द्वितीय वर्ष, अरशी पुत्री मो. इनाम एवं महक पुत्री शाहिद बी ए प्रथम वर्ष रही । प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ पंकज चौधरी एवं डॉ बृजेश राठी रहे। प्रतियोगिता का आयोजन रेंजर्स प्रभारी डॉ अंकिता त्यागी द्वारा किया गया।





