Wednesday 17 April 2024

पंचम दिवस पर शिविर का शुभारंभ








 आज दिनाँक 19.03.2024 को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला शामली में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस पर शिविर का शुभारंभ स्वयं सेविकाओं द्वारा ईश्वर की वंदना, राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत व व्यायाम के साथ किया गया। शिविर में प्रतिभाग कर रहीं स्वयं सेविकाओं ने शिविर स्थल पर सफाई व पेड़ पौंधों को पानी दे कर श्रमदान किया। तत्पश्चात शिविर स्थल के समीप रायजदगान मौहल्ला की दीवारों पर मतदाता जागरूकता, सड़क सुरक्षा जागरूकता, स्वच्छता अभियान व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ जैसे सामाजिक विषयों पर स्वयं सेविकाओं द्वारा नारा लेखन किया गया। इसके बाद भोजन अवकाश में शिविर में सहभोज का आयोजन हुआ, जिसमें शिविर की सभी स्वयं सेविकाओं एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया। तत्पश्चात शिविर के बौद्धिक सत्र में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत "यातायात नियम अपनाएं, जीवन को सुरक्षित बनाएं" विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।जिसमें सोनी पुत्री उमरदीन बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने प्रथम स्थान, सीमा पुत्री मो०इरसाद बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने द्वितीय एवं तन्वी पुत्री नरेंद्र बी ए द्वितीय वर्ष की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ ब्रिजेश कुमार राठी, डॉ रामायन राम व श्री संजय कुमार रहे। शिविर के अंत में जंतु विज्ञान के प्रवक्ता श्री संजय कुमार ने "व्यक्तित्व विकास" पर एक व्याख्यान दिया। शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।