Tuesday 23 January 2024

सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर

 राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांधला में आज दिनांक 23 जनवरी 2024 को सुभाष चंद्र बोस जयंती के अवसर पर प्राध्यापकगण द्वारा सुभाष चंद्र बोस जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित किये गये। नेताजी को नमन के साथ सभी ने उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

आज महाविद्यालय के महिला प्रकोष्ठ एवं गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वव्धान में बालिका दिवस के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत 3D चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता, विषय:- सशक्त महिलाएं का आयोजन किया गया जिसमें कु. कीर्ति मलिक  प्रथम, कु. महविश  द्वितीय और कु. सोनी तृतीय स्थान पर रही। गृह विज्ञान विभाग मे विभागीय प्रतियोगिताओं के अंतर्गत बीए प्रथम सेमेस्टर में आयोजित"रचनात्मक सलाद सज्जा" प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कु. तहरीन द्वितीय स्थान कु. साहिबा और तृतीय स्थान कु.शेफाली शर्मा ने प्राप्त किया। बी. ए पंचम सेमेस्टर के लिए चार्ट मेकिंग प्रतियोगिता, विषय "प्रसार शिक्षा एवं गृह विज्ञान"का आयोजन किया गया जिसमें कु. मुबसरा ने प्रथम स्थान, कु.पायल ने द्वितीय स्थान और कु.मनु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एम. ए तृतीय सेमेस्टर के लिए "बैंगल मेकिंग" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम स्थान कु.आयशा, कु. आसमा द्वितीय स्थान और कु. आयशा प्रवीण तृतीय स्थान पर रही। एम. ए प्रथम सेमेस्टर "हेयर स्टाइल" मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कु. नगमा सिद्दीकी प्रथम स्थान, कु. निकिता चौहान द्वितीय स्थान और कु. कीर्ति मलिक तृतीय स्थान पर रही।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चल रहे जागरूकता कार्यक्रमों के अंतर्गत आज वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ बृजभूषण ने समस्त उपस्थित छात्राओं एवं प्राध्यापकों को निष्पक्ष एवं शत प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई। डॉ बृजेश राठी के निर्देशन में आज मतदाता जागरूकता विषय पर एक क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। आज के समस्त कार्यक्रमों में डॉ विशाल कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ दीप्ति चौधरी आदि भी उपस्थित रहे।