Pages

Monday, 19 January 2026

युवा सप्ताह' का समापन

 आज दिनांक 17 जनवरी 2026 में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कांधला में 'युवा सप्ताह' का समापन हुआ। इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर आधारित प्रतियोगिताऔर प्रबोधन सत्र का आयोजन किया गया।








समापन समारोह की शुरुआत 'मेरे सपनों का भारत: स्वामी विवेकानंद की दृष्टि में' विषय पर आधारित एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता से हुई। छात्राओं ने अपनी कला के माध्यम से विवेकानंद जी के सपनों के समृद्ध और सशक्त भारत की सुंदर पोस्टर प्रस्तुत कीये। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे:

प्रथम स्थान: जुवेरिया (पुत्री नसीम अहमद), बी.ए. प्रथम वर्ष।

द्वितीय स्थान: प्रिंसी (पुत्री प्रमोद), बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष।

तृतीय स्थान: जैनब (पुत्री  नवाब), बी.ए. तृतीय वर्ष।

प्राचार्य का संबोधन: युवाओं को स्वामी जी की सलाह

कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बृजभूषण जी का विशिष्ट उद्बोधन रहा। उन्होंने "स्वामी विवेकानंद: युवाओं को सलाह" विषय पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि स्वामी जी युवाओं को राष्ट्र की आधारशिला मानते थे। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि एकाग्रता, आत्म-विश्वास और निर्भयता ही सफलता की कुंजी है। प्राचार्य महोदय ने स्वामी जी के प्रसिद्ध संदेश "उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको" के माध्यम से छात्राओं को समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ बृजेश कुमार राठी एवं डॉ अमित सिंहऔर छात्राएं उपस्थित रहीं।